ऋषभ पंत पूरे सीजन रहे फ्लॉप पर अंत में ठोका शतक तो मेंटोर जहीर खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उसे जरूर ये सीखना..

Zaheer Khan comments on Rishabh Pant: आईपीएल 2025 सीजन लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान ऋषभ पंत अंतिम मैच में शतक जड़ने के अलावा पूरे सीजन कुछ ख़ास नहीं कर सके और 14 मैचों में सिर्फ 226 रन ही बना सके

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईपीएल मैच के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने आखिरी मैच में जड़ा शतक

पंत के शतक के बावजूद हारी लखनऊ

LSG vs RCB: आईपीएल 2025 सीजन लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए बल्ले से किसी बुरे सपने की तरह रहा. हालांकि उन्होंने अंतिम मैच में जरूर शतक जड़कर अगले सीजन के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है लेकिन पंत की बैटिंग को लेकर लखनऊ के मेंटोर जहीर खान ने बड़ा बयान दिया. 

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक ने भरी हुंकार, टीम का बताई रणनीति, कहा- टूर्नामेंट में हम अब...

जहीर खान ने क्या कहा ?


ऋषभ पंत ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में आरसीबी के सामने 54 गेंद में शतक ठोका और उसके बाद 61 गेंद में 11 चौके व आठ छक्के से 118 रन की नाबाद पारी खेल. लेकिन फिर भी लखनऊ की टीम मैच नहीं जीत सके तो उनकी टीम के मेंटोर जहीर खान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पंत को लेकर कहा, 

वह एक कप्तान के तौरपर काफी शानदार रहा और यही एक चीज पूरी सीजन हमारे लिए पॉजिटिव रही है. लेकिन बैटिंग से उसका प्रदर्शन जरूर सीखने वाला होगा. उसके लिए ये चीज सीखने वाली होगी कि कैसे उसे आगे बढ़ना है. हमें उसकी क्षमता पर कोई संदेह नहीं है और हम उसे इसी तरह से देख रहे हैं. हमें खुशी है कि उन्होंने दमदा बैटिंग से मैच का समापन किया. यही उनकी क्षमता है और वे ऐसे ही मैच में इम्पैक्ट डाल सकते हैं. 


27 करोड़ के ऋषभ पंत ने कितने रन बनाए ?


27 करोड़ की रकम पाने वाले ऋषभ पंत की बात करें तो पूरे सीजन उनका बल्ला खामोश रहा लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने शतक जड़कर आखिरकार फॉर्म में आने का संकेत दिया. मगर लखनऊ के लिए तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था और उनकी टीम 14 मैचों में से सिर्फ छह में जीत हासिल कर सकी और उसे आठ मैचों में हार का सामान करना पड़ा. जिससे लखनऊ की टीम 12 अंक हासिल कर सकी सातवें स्थान पर रही. जबकि पंत इस सीजन 14 मैचों में टीम के लिए 24.45 की औसत और 133.16 के स्ट्राइक रेट से 226 रन ही बना सके. अब पंत इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें : -

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share