पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर जहीर खान की 20 साल बाद अपनी महिला फैन से मुलाकात हुई है. इस फैन को सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच टीवीएस कप सीरीज के दौरान साल 2005 में देखा गया था. मैच के दौरान जैसे ही फैन पर कैमरा गया तभी उन्होंने पोस्टर दिखाया जिसमें जहीर खान आई लव यू लिखा हुआ था. तभी युवराज सिंह ने जहीर खान को छेड़ दिया जिसके बाद महिला फैन ने जहीर को फ्लाइंग किस दी. इसका वीडियो कई सालों तक वायरल हुआ था.
ADVERTISEMENT
20 साल बाद जहीर से मिली महिला फैन
लेकिन 20 साल बाद एक बार फिर इस महिला फैन को देखा गया है. जहीर खान आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर हैं. ऐसे में जहीर जैसे ही टीम के कैंप से जुड़ने के लिए पहुंचे तभी इस महिला फैन ने इसी तरह का कार्ड लिया था जिसमें जहीर खान आई लव यू लिखा हुआ था. इस देखे जहीर भी चौंक गए.
बता दें कि जहीर खान ने लखनऊ के मेंटोर के तौर पर गौतम गंभीर को रिप्लेस किया है. गंभीर उस वक्त लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो गए थे जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया था. ऐसे में जहीर ने केकेआर को अपनी कोचिंग में तीसरी बार खिताब दिलाया. वहीं जहीर लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच भी हैं. जहीर ने कहा कि, अगर मैं सेटअप में हूं तो क्या बॉलिंग कोच की जरूरत पड़ेगी.
बता दें कि लखनऊ के साथ आने के बाद जहीर ने टीम की तारीफ की है. जहीर ने कहा कि, लखनऊ एक युवा फ्रेंचाइज है. लेकिन अब तक टीम को इस तरह से नहीं देखा गया. इस टीम ने काफी ज्यादा सुधार किया है. टीम प्लेऑफ्स तक पहुंची है जो इस टूर्नामेंट में काफी मुश्किल होता है. इससे आपको काफी ज्यादा आत्मविश्वास हासिल होता है. ऐसे में मैं इस सफलता में अपना योगदान देना चाहता हूं.
पंत के पास है लखनऊ की कप्तानी
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत के पास है. पंत को नीलामी में फ्रेंचाइज ने 27 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. ऐसे में वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पंत तब टीम के कप्तान बने जब केएल राहुल ने उनसे दूरी बना ली थी. लखनऊ का आईपीएल 2024 सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ्स तक नहीं पहुंच पाई थी.
ये भी पढ़ें:
हार्दिक पंड्या अपनी 'सबसे बड़ी फैन' को देंगे गिफ्ट , स्पेशल चीज भेजने का किया वादा, देखें Video