हार्दिक पंड्या अपनी 'सबसे बड़ी फैन' को देंगे गिफ्ट , स्‍पेशल चीज भेजने का किया वादा, देखें Video

हार्दिक पंड्या अपनी 'सबसे बड़ी फैन' को देंगे गिफ्ट , स्‍पेशल चीज भेजने का किया वादा, देखें Video
काशवी गौतम की हार्दिक पंड्या से मुलाकात

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को विमंस प्रीमियर लीग से बाहर किया

काशवी गौतम को हार्दिक पंड्या ने गिफ्ट देने का वादा किया.

भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी सबसे बड़ी फैन को गिफ्ट देने का वादा किया है. फैन से मुलाकात का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उनकी सबसे बड़ी फैन गुजरात जायंट्स की काशवी गौतम हैं. गुजरात जायंट्स के WPL 2025 से बाहर होने के बाद काशवी को अपने आइडियल पंड्या से मिलने का मौका मिला. गुजरात को मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट से बाहर किया. इस मैच को देखने के लिए मुंबई इंडियंस की मैंस टीम के बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड, कप्‍तान हार्दिक पंड्या भी ब्रेबोर्न स्टेडियम में मौजूद थे. 

मैच के बाद हरलीन देओल ने काशी की पंड्या से मुलाकात कराई. पंड्या के इस दौरान काशवी से सीजन के बारे में पूछा कि उनका सीजन कैसा रहा. जिसके जवाब में गुजरात की खिलाड़ी ने कहा कि उनके लिए सीजन अच्‍छा था. इस बीच हरलीन ने पंड्या को बताया कि काशवी उनकी बहुत बड़ी फैन है और उन्‍हें कॉपी करती हैं. इसके बाद पंड्या ने काशवी से पूछा-

तुम भी ऑलराउंडर हो, बैटिंग करती हो? 

जिसके जवाब में यंग ऑलराउंडर ने कहा- 

हां, बैटिंग भी करती हूं. बैट पर HP33 लिखवाया है. 

स्‍टार भारतीय ऑलराउंडर पंड्या ने इसके बाद काशवी पूछा कि वह किस बल्ले का इस्तेमाल करती है.

काश्वी ने जवाब दिया- 

1100.


 यह सुनने के बाद हार्दिक पंड्या ने उन्‍हें बल्ला गिफ्ट करने का वादा करते हुए कहा- 

मैं बल्ले को छंटाई करके भेजता हूं. 

 

काशवी का प्रदर्शन


गुजरात जायंट्स ने पिछले साल काशवी को ऑक्‍शन में  2 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई थी, मगर चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.  जायंट्स ने उन्‍हें 2025 सीजन के लिए बनाए रखा और उन्‍होंने  निराश नहीं किया. 21 साल की खिलाड़ी ने टीम के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लिए.उन्होंने नौ मैचों में 6.45 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए.उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया.गुजरात के लिए कुछ अहम पारियां खेलीं.

ये भी पढ़ें: 

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय ऑलराउंडर का हुआ यो-यो टेस्ट, IPL 2025 के पहले जानें क्‍या रहा रिजल्‍ट

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के 'दुबई एडवांटेज' की बहस को ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने बताया बकवास, कहा-अगर वो अपने घर में...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्‍तान में एक और आईसीसी इवेंट, शेड्यूल आया सामने