चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्‍तान में एक और आईसीसी इवेंट, शेड्यूल आया सामने

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्‍तान में एक और आईसीसी इवेंट, शेड्यूल आया सामने
लाहौर में खेले जाएंगे विमंस वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर के मैच

Highlights:

पाकिस्‍तान में महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेला जाएगा.

छह टीमें क्‍वालीफायर इवेंट में लेंगी हिस्‍सा.

पाकिस्‍तान की मेजबानी में हाल में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी. हालांकि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया, जिसमें भारत ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले. भारत के फाइनल में पहुंचने के कारण फाइनल भी दुबई में ही खेला गया, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने न्‍यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता . पाकिस्‍तान में न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. अब इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्‍तान एक और आईसीसी इवेंट की मेजबानी के लिए तैयार है. 

पाकिस्‍तान में अब आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का आयोजन होगा.  आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट का आगाज 9 अप्रैल को होगा, जो 19 अप्रैल तक चलेगा.यह टूर्नामेंट लाहौर के दो प्रमुख मैदानों गद्दाफी स्टेडियम और लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (LCCA) ग्राउंड पर खेला जाएगा. 

ये टीमें लेंगी हिस्‍सा

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी.जिनमें बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज पूर्ण सदस्‍य देश हैं. इन चार टीमों के लिए दो टीमें थाईलैंड और स्‍कॉटलैंड है. बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 के टॉप 10 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाईं थी, इसलिए उन्हें क्वालीफायर के लिए खेलना होगा. वहीं स्कॉटलैंड और थाईलैंड ने अपनी शानदार प्रदर्शन से इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है.इन सभी टीमों का टार्गेट इसी साल अक्‍टूबर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए क्वालीफाई करना है. 

टूर्नामेंट का शेड्यूल

 

  • 9 अप्रैल: पाकिस्तान vs आयरलैंड (गद्दाफी स्टेडियम) और  वेस्टइंडीज vs स्कॉटलैंड (LCCA)
  • 10 अप्रैल: थाईलैंड vs बांग्लादेश (LCCA)
  • 11 अप्रैल: पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड (LCCA) और  आयरलैंड vs वेस्टइंडीज (गद्दाफी स्टेडियम)
  • 13 अप्रैल: स्कॉटलैंड vs थाईलैंड (LCCA) और  बांग्लादेश vs आयरलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 14 अप्रैल: पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 15 अप्रैल: थाईलैंड vs आयरलैंड (LCCA) और  स्कॉटलैंड vs बांग्लादेश (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 17 अप्रैल: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज (LCCA) और  पाकिस्तान vs थाईलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 18 अप्रैल: आयरलैंड vs स्कॉटलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 19 अप्रैल: पाकिस्तान vs बांग्लादेश (LCCA) और  वेस्टइंडीज vs थाईलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)

ये भी पढ़ें: 

संजू सैमसन IPL 2025 में क्‍या कर पाएंगे विकेटकीपिंग? राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

युजवेंद्र चहल के बाद अब भारतीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज ने भी इंग्‍लैंड में खेलने का लिया फैसला, एक साल से टीम इंडिया से हैं बाहर

The Hundred Draft: आखिर क्‍यों सभी 50 पाकिस्‍तानी क्रिकेटर रहे खाली हाथ? किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्‍पी