टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जहीर खान फिलहाल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर हैं. ऐसे में वो फ्रेंचाइज को आगे लेकर जाने के लिए टीम के कप्तान ऋषभ पंत के साथ जमकर मेहनत कर रहे हैं. जहीर भारत के लिए खेल चुके लेजेंड्री गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों से युवा खिलाड़ियों की काफी ज्यादा मदद की है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया का कोच बनना सम्मान की बात है: जहीर
इससे पहले जहीर खान मुंबई इंडियंस के साथ थे जहां वो ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट रह चुके हैं. ऐसे में उनके पास फ्रेंचाइज को आगे बढ़ाने का अनुभव है. अगला कदम उनका टीम इंडिया हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इवेंट में जब जहीर खान से पूछा गया कि क्या वो टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं. इसपर जहीर ने कहा कि मेरे लिए टीम इंडिया का कोच बनना सम्मान की बात है.
आईपीएल को लेकर क्या बोले जहीर?
जहीर ने आईपीएल को लेकर कहा कि, इस लीग से अनकैप्ड खिलाड़ियों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि अनकैप्ड खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से और अनुभव के तौर पर काफी ज्यादा फायदा मिला है और यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट इतना आगे बढ़ रहा है.
जहीर ने बताया कि, पहले खिलाड़ियों को ज्यादा मौका नहीं मिलते थे. टैलेंटेड खिलाड़ी मैच से बाहर हो जाते थे. लेकिन अब हर किसी का सपना होता है कि उसे आईपीएल फ्रेंचाइज के लिए खेलना है. इस सपने की बदौलत ही वो नेशनल टीम तक पहुंचते हैं. जब आप ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हो तो अनकैप्ड खिलाड़ियों के बीच सीखने की काफी ज्यादा ललक देखने को मिलती है. ये खिलाड़ी अक्सर निकोलस पूरन, पंत और दूसरे खिलाड़ियों से बात करते रहते हैं. भारतीय क्रिकेट को अगर आगे बढ़ना है तो ये चीजें काफी जरूरी है.
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम में जस्टिन लैंगर, जहीर खान और ऋषभ पंत हैं. ऐसे में टीम ने दो मैच जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है.
ये भी पढ़ें:
एमएस धोनी का दिमाग पढ़ना कितना मुश्किल है? पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दे दिया जवाब
वानखेड़े के मैदान पर टकराने के लिए तैयार जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली, जानें किसमें कितना दम
ADVERTISEMENT