मुकेश-उमरान और कुलदीप ने बरपाया कहर, उनादकट की टीम हुई बेहाल, टूटा 63 साल का रिकॉर्ड

ईरानी कप 2022 के पहले दिन शेष भारत के तीनों तेज गेंदबाजों का जलवा रहा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ईरानी कप 2022 के पहले दिन शेष भारत के तीनों तेज गेंदबाजों का जलवा रहा. मुकेश कुमार, उमरान मलिक और कुलदीप सेन की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे 2020 के रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पहले बैटिंग करते हुए टीम 98 रन पर सिमट गई जो ईरानी कप के इतिहास में पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है. 1959-60 में ईरानी कप शुरू हुई थी तब इसे ईरानी ट्रॉफी कहा जाता था. सौराष्ट्र के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही झटके. मुकेश कुमार ने 23 रन पर चार, कुलदीप सेन ने 41 पर तीन और उमरान मलिक ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

 

मुकेश कुमार ने शुरुआत से ही सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया. उन्होंने दिन के तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों में हार्विक देसाई (0) और चिराग जानी (0) को आउट किया. इसके बाद स्नेल पटेल (4) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मुकेश के तीसरे शिकार बन गए. इस तरह बंगाल के इस गेंदबाज ने तीन ओवर में एक रन पर ही तीन विकेट झटक लिए. दूसरी तरफ से तेज गेंदबाज कुलदीप सेन मोर्चे पर रहे. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (1) को सस्ते में चलता कर सौराष्ट्र को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.

 

 

मुकेश कुमार ने 7 ओवर में लिए 4 विकेट

मुकेश ने सीनियर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (2) को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. उन्होंने अपने पहले स्पैल में सात ओवर डाले और दो मेडन के साथ 18 रन देकर चार शिकार किए. उमरान मलिक ने भी अपनी बॉलिंग की शुरुआत विकेट के साथ की. उन्होंने अर्पित वसावड़ा (22) को एक तेज रफ्तार गेंद पर बोल्ड किया. वहीं कुलदीप सेन ने प्रेरक मांकड़ (9), पार्थ भूट (1) और उमरान ने सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (12) को आउट कर सौराष्ट्र का स्कोर नौ विकेट पर 70 रन कर दिया. 

 

धर्मेंद्र सिंह जडेजा(28) और चेतन साकरिया (13) ने 10वें विकेट के लिए 33 रन जोड़कर टीम को 100 के करीब पहुंचाया. साथ ही ईरानी कप के सबसे कम स्कोर पर आउट होने की शर्मिंदगी से भी बचाया. उमरान मलिक ने जडेजा को आउट कर सौराष्ट्र की पारी को समाप्त किया. इस मुकाबले में उमरान ने पेस ने सबको प्रभावित किया. उन्होंने कई बार 150 की गति के आसपास बॉल फेंकी. उनकी एक गेंद तो जडेजा के सिर पर लगी और उन्हें ब्रेक लेना पड़े. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share