BANvsIRE: बांग्लादेश ने आयरलैंड को इकलौते टेस्ट में दी शिकस्त, 176 रन ठोककर 35 साल का दिग्गज बना मैच का हीरो

अनुभवी मुश्फिकर रहीम (Mushfiqur Rahim) की शानदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team)ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत हासिल की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अनुभवी मुश्फिकर रहीम (Mushfiqur Rahim) की शानदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत हासिल की. आयरलैंड ने पहली पारी में 214 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 369 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की. आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 292 रन बनाए और इस तरह से बांग्लादेश के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा. बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया. उसने मैच के चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद ही जीत दर्ज कर ली.

 

पहली पारी में 126 रन बनाने वाले रहीम ने दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाए. उनके अलावा मोमिनुल हक ने नाबाद 20 रन बनाए. लिटन दास ने 23 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. वे मार्क अडेयर की गेंद पर बोल्ड हुए. तमीम इकबाल ने 31 रन का योगदान दिया. पहली पारी में 118 रन पर छह विकेट लेकर आयरलैंड की तरफ से टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड बनाने वाले एंडी मैक्ब्राइन ने नजमुल हुसैन को कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को कैच कराया. इससे बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 43 रन हो गया. लेकिन तमीम और मुश्फिकुर की साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.

 

6 रन में गिरे आखिरी 4 आयरिश विकेट


इससे पहले आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 286 रन से आगे बढ़ाई और बांग्लादेश ने 36 मिनट के अंदर उसके बाकी बचे चार विकेट हासिल कर लिए. तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने एंडी मैक्ब्राइन को बोल्ड किया जो अपने कल के स्कोर में केवल एक रन जोड़ पाए. मैकब्राइन ने 72 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उनके आउट होने के बाद आयरलैंड की पारी सिमटने में देर नहीं लगी. आखिरी चार विकेट छह रन के अंदर गिर गए.

 

आयरलैंड की दूसरी पारी का आकर्षण लॉरकान टकर का शतक रहा. उन्होंने 162 गेंदों का सामना करके 108 रन बनाए. वह केविन ओ ब्रायन के बाद अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले आयरलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने.
 

ये भी पढ़ें

KKR vs RCB : कोलकाता से हार का ठीकरा बैंगलोर के कोच बांगड़ ने बल्लेबाजों पर फोड़ा, कहा - बड़े शॉट्स...

KKR के ड्रेसिंग रूम में इस चीज से घबराए रिंकू सिंह, फिर शाहरुख खान ने बढ़ाया हौसला और बना माहौल, देखें Video

IPL 2023 : RCB की टीम से जुड़े दो नए खिलाड़ी, पहला साउथ अफ्रीका का घातक गेंदबाज तो दूसरा है भारतीय जांबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share