SLvsIRE: श्रीलंका ने जयसूर्या के रिकॉर्डतोड़ विकेटों के बूते आयरलैंड को पारी और 10 रन से धोया, दर्ज की 100वीं टेस्ट जीत

Sri Lanka vs Ireland Test: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार (28 अप्रैल) को आयरलैंड की दूसरी पारी को 202 रन पर समेट कर पारी और 10 रन की जीत हासिल की.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

Sri Lanka vs Ireland Test: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार (28 अप्रैल) को आयरलैंड की दूसरी पारी को 202 रन पर समेट कर पारी और 10 रन की जीत हासिल की. इसके साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आयरिश टीम का सूपड़ा साफ किया. इस दौरान प्रबाथ जयसूर्या ने (88 रन पर दो विकेट) सात टेस्ट मैच में 50 विकेट पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. वह सबसे कम टेस्ट मैच में इस आंकड़े को छूने वाले स्पिनर बने. रमेश मेंडिस ने चौथी बार पारी में पांच चटकाए जिससे दो विकेट पर 54 रन के साथ दिन की शुरुआत करने वाली आयरलैंड की टीम 202 रन पर आउट हो गई.

 

टेस्ट क्रिकेट में यह श्रीलंका की 100वीं जीत है जबकि 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले आयरलैंड के लिए छह मैचों में यह छठी हार है. हालांकि उसने दूसरे टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया. उसने पहले बैटिंग कते हुए 492 रन बनाए थे जो टेस्ट में उसका सर्वोच्च स्कोर है. मगर उसके गेंदबाज हल्के रहे जिससे श्रीलंका ने तीन विकेट पर ही 704 रन बोर्ड पर टांग दिए.

 

बालबर्नी बाउंसर से हुए घायल

 

हैरी टेक्टर (85) और कप्तान एंडी बालबर्नी (46) ने दिन के शुरुआती ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी की. पहले घंटे के खेल के दौरान बाउंसर गेंद हेलमेट पर लगने के बाद बालबर्नी मैदान से बाहर चले गए. वह कर्टिस कैंफर के आउट होने के बाद क्रीज पर लौटे लेकिन जल्दी ही मेंडिस का शिकार बन गये. पहली पारी शतक लगाने वाले पॉल स्टर्लिंग (एक) का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चला और वह जयसूर्या का टेस्ट में 50 वां शिकार बने. उन्होंने इस सीरीज में 17 विकेट चटकाए.

 

जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

इससे पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाज द्वारा सबसे कम मैच में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अल्फ वेलेंटाइन के नाम था. उन्होंने आठ मैचों में यह कारनामा किया था. जयसूर्या इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्डसन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के साथ सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर इस सूची में शीर्ष पर है. उन्होंने छह टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ. श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

KKR IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ खिलाड़ी ने एक मैच खेलने के बाद छोड़ा आईपीएल, जानिए क्यों लिया फैसला
Exclusive | सीमेंट की पिच, प्लास्टिक बॉल, कैसे तूफानी बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल, कोच ने बताया स्पेशल ट्रेनिंग प्लान
Prithvi Shaw : 6 मैच 47 रन, बुरे दौर से क्यों गुजर रहे हैं पृथ्वी शॉ, बचपन के कोच ने कहा - जब गंभीर और सहवाग सभी उसे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share