सड़क पर चलते हुए अगर आपको सांप दिख जाए तो कई लोग इससे घबरा जाते हैं. लेकिन अगर आपके कमरे में सांप आ जाए तो आप क्या करेंगे. कोलकाता के एक होटल में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जॉनसन अपने होटल रूम के भीतर आराम कर रहे थे और तभी उन्हें एक सांप दिख गया. ये तेज गेंदबाज फिलहाल लीजेंड्स लीग खेलने के लिए भारत आया है. ऐसे में जॉनसन ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ADVERTISEMENT
शेयर की तस्वीर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए कहा कि, क्या किसी को पता है कि, ये किस तरह का सांप है. ये मेरे कमरे के भीतर मिला है. बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने कई पूर्व खिलाड़ियों को एक साथ ला दिया है. ऐसे में मिचेल जॉनसन ने पहली बार टूर्नामेंट में गेंद डाली और वीरेंद्र सहवाग को आउट किया. जॉनसन इंडिया कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं. हालांकि सहवाग की टीम ये मैच जीत गई.
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए मिचेल ने कहा था कि, वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली की फॉर्म वापसी टीम इंडिया के लिए फायदा का सौदा साबित हो सकती है. वहीं भारतीय टीम को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, अगर आपके पास एक ऑलराउंडर और कुछ स्पिनर, चार तेज गेंदबाज हैं तो ये थोड़ा जोखिम भरा है. लेकिन भारत शायद दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर (हार्दिक पंड्या) और दो स्पिनर के साथ जाना जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में, आपको निश्चित रूप से तीन तेज गेंदबाजों को खिलाने की जरूरत है. कुछ परिस्थितियों में आपको चार तेज गेंदबाजों को भी खिलाना पड़ सकता है, उदाहरण के लिए, पर्थ. मुझे लगता है कि उनके पास एक योजना है, लेकिन ये थोड़ा जोखिम भरा है यदि आप केवल चार पेसर लेकर जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT