LLC, Final T20 : रॉस टेलर के धमाके से चैंपियन बनी गौतम गंभीर की इंडिया, इरफ़ान की टीम को 104 रनों से रौंदा
भारतीय सरजमीं पर जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket Final) के फाइनल में 21 रन पर 4 विकेट गिरने के बावजूद गौतम गंभीर की इंडिया लीजेंड्स ने रॉस टेलर (82), मिचेल जॉनसन (62) और एश्ले नर्स (42 नाबाद) की पारी से चैंपियन का ताज पहना.