LLC, Final T20 : रॉस टेलर के धमाके से चैंपियन बनी गौतम गंभीर की इंडिया, इरफ़ान की टीम को 104 रनों से रौंदा

LLC, Final T20 : रॉस टेलर के धमाके से चैंपियन बनी गौतम गंभीर की इंडिया, इरफ़ान की टीम को 104 रनों से रौंदा

भारतीय सरजमीं पर जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket Final) के फाइनल में 21 रन पर 4 विकेट गिरने के बावजूद गौतम गंभीर की इंडिया लीजेंड्स ने रॉस टेलर (82), मिचेल जॉनसन (62) और एश्ले नर्स (42 नाबाद) की पारी से चैंपियन का ताज पहना. गौतम गंभीर की इंडिया लीजेंड्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 211 रन बनाए. इस विशाल स्कोर के दबाव को इरफ़ान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स झेल नहीं सकी और 107 रनों पर सिमट गई. जिसके चलते उसे 104 रनों की विशाल हार का सामना करना पड़ा. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए.

27 गेंद में गिरे चार विकेट 
गौरतलब है कि जयपुर में खेले गए खिताबी मुकाबले में भीलवाड़ा की कप्तानी करते हुए इरफ़ान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना. इसका उनकी टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत में फायदा भी उठाया और एक समय 4.3 ओवर यानि महज 27 गेंदों में उनके 21 रन पर चार विकेट गिरा दिए थे. जिसमें गंभीर (8), ड्वेन स्मिथ (3) हैमिल्टन मास्काद्जा (1) और दिनेश रामदीन (0) सस्ते में चलते बने. यहां से ऐसा लग रहा था कि इरफ़ान की टीम ही चैंपियन बनेगी. हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर ने अपनी धमाकेदार पारी से मैच का पासा पलट कर रख डाला.

126 रनों की पारी से पलटा मैच 
21 रन पर चार विकेट खोने के बाद क्रीज पर टेलर और मिचेल जॉनसन खेल रहे थे. इन दोनों ने ना सिर्फ विकेट बचाया बल्कि इरफ़ान की टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाना भी जारी रखा. जिसका आलम यह रहा कि दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 126 रनों की विशाल साझेदारी हुई. हालांकि तभी तेज गेंदबाजी के लिए जाने वाले जॉनसन 35 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों से 62 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद टेलर का साथ वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और स्पिन गेंदबाज एश्ले नर्स ने निभाया. नर्स ने जहां 19 गेंदों में 6 चौके और एक चौके से 42 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली. वहीं टेलर ने 41 गेंदों में चार चौके तो इसके दोगुने आठ छक्के बरसाए. जिसके चलते गंभीर की इंडिया टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

212 रनों का टारगेट 
ऐसे में 212 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इरफ़ान पठान की टीम की शुरुआत खराब रही और लगातार अंतराल पर उनकी टीम के विकेट गिरते चले गए. इसका आलम यह रहा कि इरफ़ान की टीम 18.2 ओवर में  107 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके चलते उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इरफ़ान की टीम से सबसे अधिक 27 रन सिर्फ शेन वाटसन ही बना सके. वहीं गंभीर की टीम से गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट पवन सुयाल, प्रवीण तांबे और पकज सिंह ने लिए.