4, 4, 6, 4, 6...पठान के एक ओवर में गेल ने बिगाड़ा खेल, 68 रनों की तूफानी पारी से जीता दिल!

4, 4, 6, 4, 6...पठान के एक ओवर में गेल ने बिगाड़ा खेल, 68 रनों की तूफानी पारी से जीता दिल!

भारत में जोधपुर के मैदान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का रोमांच जारी है. जिसके 11वें मैच में टी20 क्रिकेट के 'यूनिवर्स बॉस' कहे जाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के बीच खेली जाने वाली ये लीग इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसमें क्रिस गेल भी वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स से खेलते नजर आए. हालांकि गुजरात की तरफ से सहवाग मैच में नहीं खेले और उनकी जगह पार्थिव पटेल कप्तानी कर रहे हैं. मगर गेल ने सहवाग की कमी खलने नहीं दी और 40 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेल डाली.

पठान की लगाई क्लास 
गौरतलब है कि भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफ़ान पठान ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और क्रिस गेल ने तूफानी बल्लेबाजी से सारे समीकरण बिगाड़ डाले. सहवाग की अनुपस्थिति में लिंडल सिमंस अपने हमवतन गेल के साथ ओपनिंग करने उतरे और वह 22 रन बनाकर चलते बने. इस तरह 40 रन पर पहला विकेट गिरने के बावजूद गेल ने अपना बल्ला घुमाना जारी रखा. जिसमें इरफ़ान पठान के बड़े भाई युसूफ पठान के एक ओवर में गेल ने चौके-छक्के की लाइन लगा डाली.

8वें ओवर से आए 25 रन 
8वें ओवर से पहले गुजरात के तीन विकेट गिर चुके थे मगर एक छोर पर गेल का बल्ला गरज रहा था. इस दौरान पारी के 8वें ओवर में युसूफ की पहली गेंद पर यशपाल सिंह ने सिंगल लिया और गेल को स्ट्राइक दी. गेल ने युसूफ की दूसरी और तीसरी गेंद पर दो लगातार चौके, चौथी गेंद पर छक्का और 5वीं गेंद पर फिर से चौका जबकि अंतिम गेंद पर छक्का लगाकार महज 5 गेंदों पर 24 रन बटोर डाले. जबकि ओवर से कुल 25 रन आए.