नमन ओझा के 90 रन के बाद इरफान पठान ने लगातार 3 छक्‍के ठोक उड़ाए ऑस्‍ट्रेलिया के होश, इंडिया लीजेंड्स की फाइनल में एंट्री

नमन ओझा के 90 रन के बाद इरफान पठान ने लगातार 3 छक्‍के ठोक उड़ाए ऑस्‍ट्रेलिया के होश, इंडिया लीजेंड्स की फाइनल में एंट्री

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के फाइनल में टीम इंडिया ने एंट्री कर ली है. 28 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में बारिश के दस्तक के बाद मैच को रिजर्व दिन तक खींचा गया जहां इंडिया लीजेंड्स (India Legends) के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया. नमन ओझा की 90 रन की पारी और इरफान पठान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने यहां टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की तरफ से कैमरन व्हाइट और ब्रैड हैडिन ने रिजर्व डे पर पारी की शुरुआत की. दोनों ने 18 गेंद पर 40 रन की साझेदारी की और भारत के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा. 16वें ओवर में इरफान पठान क्रीज पर आए और आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ तरीके से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. अपनी पारी में 4 छक्के लगाने वाले पठान ने 4 गेंद रहते ही टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली है.

छा गए पठान
इंडिया लीजेंड्स की बल्लेबाजी की बात करें तो सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन छठे ओवर में सचिन अपना विकेट गंवा बैठे. सचिन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सुरेश रैना भी सस्ते में 11 रन पर चलते बने. लेकिन युवराज सिंह और नमन ओझा ने कुछ हद तक पारी को संभाला. हालांकि उनका और स्टुअर्ट बिन्नी का विकेट गिरने के चलते टीम दबाव में आ गई. लेकिन क्रीज पर इरफान के आते ही पूरा मैच पलट गया. इरफान ने 12 गेंदों पर 308.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 37 रन ठोके.

अपनी पारी में पठान ने 2 चौके और 4 लंबे छक्के लगाए. वहीं अगर हम नमन ओझा की बल्लेबाजी की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 62 गेंद पर कुल 90 रन बनाए. ओझा ने 145 की स्ट्राइक रेट से कुल 7 चौके और 5 छक्के लगाए.  अंतिम 18 गेंद पर टीम को 35 रन बनाने थे लेकिन इरफान पठान ने इसे 4 गेंद पहले ही खत्म कर दिया.