लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर एश्ले नर्स ने इंडिया कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए तूफानी शतक लगाया. उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 43 गेंद में नाबाद 103 रन की पारी खेली. एश्ले नर्स छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने शतकीय पारी में आठ चौके और नौ छक्के लगाए. उन्होंने टीम को मुश्किल से निकाला और सात विकेट पर 179 रन के स्कोर तक पहुंचाया. एक समय गुजरात की टीम 74 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन इसके बाद एश्ले नर्सका ही जलवा रहा जिन्होंने तूफानी बैटिंग की और मनमर्जी से बाउंड्री बटोरीं. उन्हें तिसारा परेरा ने एक जीवनदान दिया. इसका फायदा उठाकर नर्स ने टी20 करियर का पहला शतक ठोक दिया.
एश्ले नर्स वेस्ट इंडीज के लिए बॉलर की भूमिका में खेला करते थे. लेकिन इंडिया कैपिटल्स के खेलते हुए उनका अलग ही अंदाज दिखा. वे छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. तब हैमिल्टन मसाकाद्जा (7), सोलोमन मीर (9), जैक कैलिस (0), सुहैल शर्मा (0) जैसे बल्लेबाज सस्ते में लौट गए. दिनेश रामदीन ने 26 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें तिसारा परेरा ने चलता किया. अगली ही गेंद पर रजत भाटिया भी उनका शिकार हो गया. ऐसे में स्कोर छह विकेट पर 74 रन हो गया.
छक्के के साथ नर्स का पहला टी20 शतक
इस मुकाबले से से पहले नर्स ने कुल 112 टी20 मुकाबले खेले लेकिन कभी भी शतक तो दूर अर्धशतक तक नहीं लगा पाए. 40 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वहीं वेस्ट इंडीज के लिए 13 मुकाबलों में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 20 रन रहा.