LLC 2022: पंकज के पंजे के बाद गरजे यूसुफ पठान, हरभजन सिंह की टीम ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से पीटा

LLC 2022: पंकज के पंजे के बाद गरजे यूसुफ पठान, हरभजन सिंह की टीम ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से पीटा

हरभजन सिंह की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के एग्जीबिशन मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से पीट दिया. बॉलिंग में पंकज सिंह ने पांच विकेट चटकाए तो बैटिंग में तन्मय श्रीवास्तव (54) और यूसुफ पठान (नाबाद 50 रन) ने तूफानी अर्धशतक लगाए. इससे इंडिया महाराजा ने 171 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से ओपनर केविन ओब्रायन ने सबसे ज्यादा 52 और दिनेश रामदीन ने 42 रन की पारियां खेलीं. लेकिन पंकज सिंह के 26 रन पर पांच विकेट के आगे जायंट्स की टीम रास्ता भटक गई और आठ विकेट पर 170 रन ही बना सकी.

जैक कैलिस की कप्तानी वाली वर्ल्ड जाएंट्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करना पसंद किया. उसे आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन और जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और छठे ओवर में ही स्कोर को 50 रन कर दिया. दोनों में ओ'ब्रायन ज्यादा आक्रामक रहे. पंकज सिंह ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई और मसाकाद्जा (18) को चलता किया. इसके बाद भी ओ'ब्रायन के हमले जारी रहे. उन्होंने अपना पचासा पूरा किया. कप्तान जैक कैलिस के साथ मिलकर वे स्कोर को 10वें ओवर तक 86 रन तक ले गए. लेकिन 2007 वर्ल्ड कप फाइनल के एक हीरो जोगिंदर शर्मा ने ओ'ब्रायन को हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया. ओ'ब्रायन 31 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 52 रन बनाकर लौटे.

 

50 रन पर ढहा टॉप ऑर्डर

रनों का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा ने ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पहले ही ओवर में खो दिया. फिडेल एडवर्ड्स को चौका लगाने के बाद वे अगली ही गेंद पर पॉइंटस की दिशा में कैच दे बैठे. पार्थिव पटेल ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए लेकिन वे टिम ब्रेसनन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. पार्थिव ने 13 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 18 रन बनाए. मोहम्मद कैफ भी दो चौकों से 11 रन बनाने के बाद ब्रेसनन के दूसरे शिकार हो गए. तब इंडिया महाराजा ने 50 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. ऐसे में तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान ने मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 103 रन जोडे़. शुरू में संभलकर खेल रहे तन्मय ने बाद में हाथ खोले और पचासा जड़ा.

 

पठान-तन्मय ने बदली कहानी

यूसुफ पठान के साथ मिलकर उन्होंने इंडिया महाराजा को जीत की राह पर डाल दिया. तन्मय 39 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 54 रन बनाने के बाद ब्रेसनन की गेंद पर केविन ओ'ब्रायन को कैच दे बैठे. दूसरी तरफ से यूसुफ पठान ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 35 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों से नाबाद 50 रन की पारी खेली. इरफान पठान ने नौ गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया. उन्होंने ही विजयी छक्का लगाया. अब 17 सितंबर से लेजेंड्स लीग के मुकाबले शुरू होंगे.