लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में पूर्व क्रिकेटरों का धमाल देखने को मिल रहा है. हर मैच के साथ ये सुपर सीनियर और कमाल कर रहे हैं. लीजेंड्स लीग के 10वें मैच में मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) की टीमों के बीच मैच था. दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अंत में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया. हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे. इस दौरान ओपनर जेसी राइडर और मोहम्मद कैफ ने ताबड़तोड़ रन बरसाए और 79 और 67 रन की पारी खेली. लेकिन जिम्बाब्वे के 39 साल के बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा की पारी ने इन दोनों की बल्लेबाजी पर पानी फेर दिया.
मसाकाद्जा तूफान
इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सोलोमोन मीरे और गोतम गंभीर पहले विकेट के लिए सिर्फ 23 रन ही जोड़ पाए. लेकिन असली कमाल हैमिल्टन मसाकाद्जा ने किया. हैमिल्टन ने क्रीज पर आते ही 174 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाने शुरू कर दिए. इस बल्लेबाज ने 39 गेंद पर 68 रन बनाए. अपनी पारी में हैमिल्टन ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान रॉस टेलर ने 29 रन से अपना योगदान दिया. जबकि अंत में एश्ले नर्स ने 11 गेंद पर 21 रन जड़ टीम को 16 गेंद रहते ही 7 विकेट से जीत दिला दी. मणिपाल टाइगर्स की तरफ से हरभजन कुछ खास नहीं कर पाए और 2 ओवरों में 30 रन खाए. वहीं प्रदीप साहू को सबसे ज्यादा 40 रन पड़े.
मणिपाल टाइगर्स की बल्लेबाजी की बात करें टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रनों का लक्ष्य रखा. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धांसू बल्लेबाज जेसी राइडर फॉर्म में नजर आए, और 56 गेंद में 141.07 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 79 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं पांच बेहतरीन छक्के निकले.