38 साल के खिलाड़ी ने 56 गेंद में उड़ाया शतक, फिर 11 रन में गिरे 5 विकेट, सहवाग की टीम रोमांचक अंदाज में जीती

38 साल के खिलाड़ी ने 56 गेंद में उड़ाया शतक, फिर 11 रन में गिरे 5 विकेट, सहवाग की टीम रोमांचक अंदाज में जीती

केविन ओ'ब्रायन के शतक के बूते वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया. 179 रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने आठ गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. हालांकि उसने आखिरी ओवर्स के दौरान जल्दबाजी करते हुए 11 रन में पांच विकेट गंवाकर मैच को एक तरह से फंसा लिया था. इस दौरान लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने लगातार दो गेंद में दो विकेट लिए लेकिन फिर वाइड फेंक दी जिससे गुजरात की जीत का खाता खुल गया. 

तांबे ही इंडिया कैपिटल्स के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट लिए. लियम प्लेंकेट को दो और मिचेल जॉनसन व एश्ले नर्स को एक-एक विकेट मिला.गुजरात की तरफ से केविन ओब्रायन के अलावा पार्थिव पटेल ने 24 और यशपाल सिंह ने 21 रन बनाए.

इससे पहले इंडिया कैपिटल्स ने छठे नंबर के बल्लेबाज एश्ले नर्स के शतक के बूते सात विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम ने एक समय 74 रन पर छह विकेट खो दिए थे लेकिन नर्स के शतक ने उसे चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा दिनेश रामदीन ने 31 रन की पारी खेली. गुजरात की तरफ से तिसारा परेरा, केपी अपन्ना और रायड इमरिट को दो-दो कामयाबियां मिलीं.

पहले बैटिंग करते हुए जैक कैलिस की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स की टीम मुश्किल में थी. उसका टॉप ऑर्डर ढह गया और 74 रन पर छह विकेट गिर गए. ऐसे समय में एश्ले नर्स ने टी20 करियर का पहला शतक लगाते हुए टीम की नैया पार लगाई. उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 41 गेंद में आठ चौकों और नौ छक्कों से शतक पूरा किया. नर्स ने सातवें विकेट के लिए लियम प्लेंकेट (15) के साथ 64 और आठवें विकेट के लिए मिचेल जॉनसन (5) के साथ 41 रन की अहम साझेदारियां कीं.

 

सहवाग सस्ते में लौटे

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने कप्तान सहवाग (6) को चौथे ही ओवर में गंवा दिया. लेकिन केविन ओ'ब्रायन ने एक छोर थामे रखा. उन्होंने पार्थिव पटेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 और यशपाल सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. इस बीच उन्होंने शतक पूरा किया. वे 175 के स्कोर पर आउट हुए.

 

उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाए. उनके जाने के बाद गुजरात की टीम फिसल गई. तिसारा परेरा (1), एल्टन चिगुम्बुरा (3), रायड इमरिट (0) जैसे बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए. लेकिन जीत के लिए बहुत कम रन चाहिए थे जो आसानी से बन गए.