भारत में दिन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का रोमांच जारी है. जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर अपने खेल से सभी फैंस का दिल जीत रहे हैं. इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रिकार्डो पॉवेल (Ricardo Powell) के दमदार 96 रनों की पारी से मणिपाल टाइगर्स ने अंतिम ओवर तक गए रोमांचक मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की. जिसके चलते इंडिया कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा और उसकी तरफ से हैमिल्टन मसाकाद्जा (60), दिनेश रामदीन (64) और कप्तान रॉस टेलर (51) की अर्धशतकीय पारियों पर पानी फिर गया.
पॉवेल ने खेली 96 रनों की तूफानी पारी
गौरतलब है कि इंडिया कैपिटल्स के 184 रनों का पीछा करते ही उसके सलामी बल्लेबाज तातेंडा ताइबू जहां गोल्डन डाक का शिकार होकर पवेलियन चलते बने. वहीं अन्य सलामी बल्लेबाज रिकार्डो पॉवेल (96) ने अकेले दमपर इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल को जीत के करीब पहुंचाया. पॉवेल ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक 52 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों से 184.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 96 रनों की पारी खेल डाली. पॉवेल जब आउट हुए तब मणिपाल की टीम को 13 गेंद पर 11 रनों की दरकार थी.
6 गेंद पर 4 रन का रोमांच
हालांकि अंतिम ओवर में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा और मणिपाल को 6 गेंदों में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे. मगर प्रवीण तांबे की पहली गेंद पर रविकांत शुक्ल (2) आउट हुए और उसके बाद रमेश कालूवितरने ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. तीसरी गेंद डॉट गई और चौथी गेंद पर शिवाकांत शुक्ला आउट हो गए. पांचवी गेंद पर ब्रेट ली ने सिंगल लिया और एक गेंद पर दो रन की दरकार थी. तभी स्ट्राइक पर मौजूद कालूवितरने ने चौका लगाकर मणिपाल को जीत दिला डाली. इस तरह मणिपाल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए. इंडिया की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट जॉन मूनी और प्रवीण तांबे ने लिए.
114 रनों की हुई साझेदारी
जबकि उनके आउट होने के बाद दिनेश रामदीन और कप्तान रॉस टेलर के बीच 114 रनों की बेमिसाल साझेदारी हुई. रामदीन ने जहां 51 गेंदों पर 64 रन बनाए तो टेलर ने 31 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की पारी के बूते इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 183 रन बनाए. मणिपाल की तरफ से कोई भी गेंदबाज एक विकेट नहीं ले पाया. रामदीन अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए थे.