अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दुनियाभर के करीब 90 दिग्गज काफी समय बाद बल्ला लेकर दूधिया रोशनी के तले क्रिकेट खेलने लौटे हैं. उनकी वापसी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हुई और पहला चैरिटी मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया. जिसमें वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली इंडिया ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. हालांकि इसी बीच क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज ईश्वर पांडेय (Ishwar Pandey) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर बड़ा आरोप लगाया था. जिसके बाद वह भी इस लीग में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम से खेलते नजर आएंगे.
धोनी पर लगाया ये आरोप
गौरतलब है कि ईश्वर पांडेय ने 33 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया और इसके बाद उन्होंने कहा था कि अगर धोनी टीम में मुझे मौका देते तो मेरा करियर कुछ और होता. मैं उस समय 23-24 साल का था और मेरी फिटनेस काफी अच्छी थी. हालांकि अब ईश्वर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स में खेलते नजर आएंगे. जिसकी जानकारी ईश्वर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम के जरिए दी है.
सहवाग की टीम से पहला मैच
गौतम गंभीर की टीम इंडिया कैपिटल्स का लीग के पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स से 17 सितंबर को सामना होगा. जिसमें गंभीर और सहवाग के अलावा कई धाकड़ क्रिकेटर शामिल हैं. मध्य प्रदेश से आने वाले ईश्वर पांडेय भी सोमवार को संन्यास लेने के बाद अब अपने क्रिकेट करियर की दूसरी पारी खेलने को तैयार हैं.
ईश्वर का करियर
ईश्वर पांडेय ने घरेलू क्रिकेट में शानदार क्रिकेट का नजारा पेश किया और 75 फर्स्ट क्लास मैचों में 263 विकेट चटकाए. जिसके चलते साल 2014 में उन्हें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालांकि उस समय कप्तान रहे धोनी ने उन्हें मौका नहीं दिया और वह कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके. यही कारण है कि उन्होंने धोनी पर मौक़ा ना देने का आरोप लगाया. इसके अलावा ईश्वर आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भी खेल चुके हैं. आईपीएल ने उनके नाम 25 मैचों में 18 विकेट शामिल हैं.