लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) हर बढ़ते मैच के साथ और जबरदस्त होता जा रहा है. मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. टाटेंडा टायबू की धांसू बल्लेबाजी और जेसी राइडर की कंट्रोल पारी ने टीम को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन तक पहुंचा. लेकिन दिलहारा फर्नांडो की धांसू गेंदबाजी के आगे भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. रोमांचक मुकाबले में अंत में मणिपाल ने ये मुकाबला 3 रन से जीत लिया. हालांकि मैच को पलटने में जिस एक खिलाड़ी का सबसे अहम रोल रहा वो श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो रहें.
छा गए टायबू- राइडर
जेसी राइडर और 5 फीट के टटेंडा टायबू ने यहां पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाज ने टीम के लिए पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े. पहला विकेट जेसी राइडर के रूप में गिरा जब वो 47 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोरी एंडरसन ने टायबू का भरपूर साथ दिया. टायबू ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इसके बाद वो जैसे ही 54 रन से आगे बढ़ने लगे वो पवेलियन लौट गए.
वहीं अगर भीलवाड़ा किंग्स की बात करें तो विलियम पोर्टरफील्ड ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन तनमय श्रीवास्व और इरफान पठान के अलावा और कोई इस बल्लेबाज का साथ नहीं दे पाया. हालांकि एक समय ऐसा लगा कि यूसुफ पठान मैच को पलट देंगे. लेकिन दूसरे छोर से उनका कोई साथ नहीं दे पा रहा था. यूसुफ 21 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. मणिपाल टाइग्स की तरफ से श्रीलंका के 43 साल के तेज गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो ने कमाल की गेंदबाजी की और कुल 4 विकेट अपने नाम किए. अंतिम गेंद पर टीम को 3 रन बनाने थे लेकिन टीम 3 रन से हार गई. यहां कप्तान हरभजन सिंह को भी 2 विकेट मिले.