श्रीसंत ने डाला एक और नया वीडियो, कहा- गंभीर ने मुझे फिक्सर- फिक्सर कहा, इंस्टाग्राम पर लखनऊ के पूर्व मेंटोर ने दिया करारा जवाब

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच बहस देखने को मिली. दोनों के बीच काफी बवाल हुआ जिसपर श्रीसंत ने गंभीर पर बड़े आरोप लगाए हैं. गंभीर ने भी अब इसका जवाब दिया है.

Profile

SportsTak

श्रीसंत ने फिर गंभीर को लेकर डाला नया वीडियो

श्रीसंत ने फिर गंभीर को लेकर डाला नया वीडियो

Highlights:

श्रीसंत ने LLC के मैच के बाद कहा कि गौतम गंभीर का व्यवहार मैच के दौरान ठीक नहीं था

श्रीसंत ने एक और वीडियो जारी किया और कहा कि गौती मैच के दौरान उन्हें फ‍िक्सर-फ‍िक्सर कह रहे थे

इस मामले पर अब गौतम गंभीर ने अपना बयान दिया है

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मुकाबला पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स के साथ चल रहा था. फैंस को इस मुकाबले में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन दिखा जहां अंत में इंडिया कैपिटल्स ने 12 रन से मैच जीत लिया. 20 ओवर के मैच में कई पूर्व क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया. इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और 223 रन ठोके. गंभीर ने शानदार पारी खेली और 30 गेंद पर 51 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.

 

श्रीसंत और गंभीर की लड़ाई


लेकिन बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जब गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच टक्कर हो गई. श्रीसंत ने इसके बाद एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने गंभीर पर कई बड़े आरोप लगाए और कहा कि दोनों के बीच बहस में गंभीर ने उन्हें गाली दी.

 

क्या बोले श्रीसंत


श्रीसंत ने कहा कि वो गौतम गंभीर ही थे जिन्होंने उन्हें उकसाया और मैच के दौरान ट्रोल किया. वहीं वो बार बार कुछ कह रहे थे जो बिल्कुल सही नहीं था. इसी के चलते अंत में दोनों के बीच बहस हुई. श्रीसंत ने इंस्टाग्राम लाइव पर कहा कि लेजेंड्स भले ही हार गए लेकिन प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रियाअदा.

 

 

 

श्रीसंत ने आगे कहा कि मिस्टर फाइटर हमेशा लड़ाई करते रहते हैं. वो अक्सर साथी खिलाड़ियों से भिड़ते रहते हैं. वो तो अपने सीनियर खिलाड़ियों की भी इज्जत नहीं करते जिसमें वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं. और आज भी यही हुआ. उन्होंने जो मैच के बीच में कहा वो नहीं कहना चाहिए था.

 

 

 

गौतम ने जो कहा उससे मुझे दुख पहुंचा है

 

श्रीसंत ने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है. मैं यहां सबकुछ साफ कर देना चाहता हूं कि गौतम ने जो किया वो आपको पहले या बाद में जरूर पता लग जाएगा. मैदान पर जिस तरह की उन्होंने चीजें कहीं है वो बेहद अपमानजनक है. मेरा परिवार, मेरा राज्य, सभी ने मेरे लिए काफी कुछ किया है. मैंने अपनी लड़ाई इनके समर्थन के दम पर जीता है. लेकिन अब मुझे कुछ लोग बिना किसी बात के नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, ऐसे लोगों का प्रतिनिधित्व करने का क्या फायदा जो अपने ही साथी खिलाड़ियों की इज्जत नहीं करते. ब्रॉडकास्टिंग में भी जब उनसे विराट को लेकर पूछा जाता था तब वो कुछ नहीं कहते थे. वो कुछ और ही बात करते थे. मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना चाहता. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि मेरे परिवार और मुझे दुख पहुंचा है. मैंने न तो उन्हें गाल दी और न ही कुछ और कहा. वो हमेशा जैसा करते हैं, इस बार भी उन्होंने यही किया.

 

श्रीसंत ने एक नए वीडियो भी जारी किया और कहा कि वह वीरेंद्र सहवाग समेत सीन‍ियर्स ख‍िलाड़‍ियों का सम्मान नहीं करते हैं. वो मैच में बार बार उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे उनको नहीं कहना चाहिए था. वहीं श्रीसंत ने इसके बाद एक और वीडियो शेयर किया और कहा कि गंभीर ने बार बार मैच में 'फ‍िक्सर-फ‍िक्सर' कहा.  

 

श्रीसंत को साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन बैन लगाया गया था. बाद में उनके बैन को सात साल कर दिया गया. श्रीसंत वर्तमान में अभी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं.

 

गंभीर ने दिया जवाब

 

श्रीसंत के वीड‍ियो मैसेज के बाद गौतम गंभीर ने भी एक मैसेज शेयर किया. इसमें गंभीर ने ल‍िखा- जब पूरी दुन‍िया अटेंशन पाना चाहे तो आप मुस्कराओ. इसमें गंभीर ने अपनी पुरानी फोटो शेयर की जिसमें वो हंस रहे थे.

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली के साथ होगी BCCI की बैठक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं हैं पहली पसंद, ये बल्लेबाज खेल सकता है नंबर 3: रिपोर्ट

6 गेंद पर 6 छक्के, 24 गेंद पर शतक, टी10 मैच में हमजा सलीम ने 43 गेंद पर खेली 193 रन की हाहाकारी पारी, टूट गए सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड

LLC: बीच मैदान पर भिड़े गौतम गंभीर और एस श्रीसंत, गेंदबाज ने लगाए आरोप, कहा- वो अपने सीनियर्स की इज्जत नहीं करते, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share