52 रन ठोक इमरान ताहिर बने मैच विनर, ओझा के शतक से 209 रन बनाकर भी हारे इंडियन महाराज

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ओमान में इन दिनों Howzat लीजेंड्स क्रिकेट लीग का रोमांच फैंस के सिर चढ़ बोल रहा है. जिसके पहले मैच में जहां इंडियन महाराजा ने जीत दर्ज की थी तो दूसरे मैच में उनके जबड़े से जीत को वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने छीन लिया. ताहिर ने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया कि सभी देखते रह गए. इमरान ने 9वें नंबर पर आकर 19 गेंदों में 52 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली और टीम को 210 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल करवा दिया. जिससे इंडियन महाराज की तरफ से 69 गेंदों में 140 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले नमन ओझा की मेहनत पर पानी फिर गया और उनकी टीम को 3 विकेट से हार का सामना पड़ा.

 

ओझा और कैफ के बीच हुई 187 रनों की साझेदारी 
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में अल-अमीरात के मैदान पर वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी करने वाले डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके चलते इंडियन महाराज की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने नमन ओझा और वसीम जाफर उतरे. हालांकि महाराज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन के स्कोर तक उनके दो विकेट गुर चुके थे. जिसमें जाफर और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ शून्य पर पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद कप्तान मोहम्मद कैफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने फॉर्म में नजर आ रहे नमन ओझा का बखूबी साथ निभाया. कैफ ने जहां एक छोर पर विकेट बचाए रखा वहीं ओझा ने लगातार लम्बे-लम्बे शॉट्स लगाना जारी रखे. इस तरह दोनों के बीच 187 रनों की टी20 क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए विशाल साझेदारी हुई.

 

हालांकि ओझा 69 गेंदों में 140 रन बनाकर चलते बने और उन्होंने अपनी पारी के दौरान  15 चौके और 9 छक्के जड़ डाले. जबकि कप्तान मोहम्मद कैफ अंत तक 47 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ पिछले मैच में 40 गेंदों में 80 रन बनाने वाले युसूफ पठान भी 1 गेंद में छक्का लगाकर नाबाद लौटे. जिससे इंडियन महाराज ने 200 का स्कोर पार करके 209 रन तीन विकेट के नुकसान पर बनाए.

 

210 रनों का था विशाल लक्ष्य 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के बीच खेली जाने वाली लीग के मैच में 210 रनों का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए. लेकिन एक छोर पर सलामी बल्लेबाजी करने आए केविन पीटरसन ने 27 गेंदों में 53 रनों की धमाकेदारी पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद 160 पर जब सांतवा विकेट गिर गया तो किसी को वर्ल्ड जायंट्स के जीतने की उम्मीद नहीं थी.

 

22 गेंदों में बनाने थे 50 रन और इमरान ने पलटी बाजी 
इस समय वर्ल्ड की टीम को जीतने के लिए 22 गेंदों में 50 रनों की दरकार थी. तभी क्रीज पर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने पहले ही आ चुके इमरान ताहिर खड़े हुए थे. अचानक उन्होंने विकराल रूप धारण किया और गेंद को मैदान के बाहर मारना शुरू कर दिया. इमरान लगातार सभी गेंदबाजों पर शॉट लगाते चले गए और देखते ही देखते 19 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने टीम को तीन गेंद पहले ही जीत दिला दी. इस दौरान इमरान ने 3 चौके तो 5 छक्के लगाए. इस तरह जीते जिताए मैच में इंडियन महाराज को इमरान ताहिर की गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी से मैच में तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share