भारत के कर्नाटक में इन दिनों महाराजा टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) खेली जा रही है. जिसमें आईपीएल 2023 के दौरान हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस से खेलने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने 200 की स्ट्राइक रेट से रन लूटे. अभिनव ने शिवमोग्गा लायंस की टीम से खेलते हुए 25 गेंदों में एक चौका और पांच छक्के से 50 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे लायंस ने मैंगलोर ड्रेगन के खिलाफ पहले खेलते हुए 176 रन बनाए और उनकी टीम को 167 रनों पर रोक मैच को 9 रन से अपने नाम कर डाला.
ADVERTISEMENT
अभिनव ने उड़ाए 5 छक्के
बेंगलुरु में खेले जाने वाले मैच में मैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में लायंस को सलामी बल्लेबाज रोहन कदम और निहाल ने 50 रनों की ओपनिंग में शुरुआत दिलाई. तभी निहाल 19 गेंदों में चार चौके से 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहन भी जल्दी ही 25 गेंदों में 5 चौके से 27 रन ही बना सके. जबकि नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए अभिनव ने कप्तान श्रेयस गोपाल के साथ 93 रनों की चौथे विकेट के लिए साझेदारी निभाई. श्रेयस 32 गेंदों एक चौके और तीन छक्के से 46 रन ही बना सके. जबकि अभिनव ने 25 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और एक चौके से 50 रन बनाए. जिससे लायंस की टीम ने 20 ओवरों तक 5 विकेट पर 176 रन बनाए.
167 रन ही बना सकी मैंगलोर
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैंगलोर टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उनके 53 रन के स्कोर तक ही चार विकेट गिर चुके थे. जबकि इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. हालांकि नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले अनिरुद्ध जोशी ने जरूर 31 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 50 रनों की पारी खेली. जिससे मैंगलोर की टीम स्कोर के करीब पहुंच सकी लेकिन जीत नहीं सकी. 20 ओवरों में मैंगलोर की टीम सात विकेट पर 167 रन ही बना सकी और उसे 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-