इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज लनवनीत सिसोदिया (Luvnith Sisodia) को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. ये खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया था जिसके बाद रजत पाटीदार को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था. लवनीत को उस दौरान उतनी पहचान नहीं मिली थी. लेकिन अब इस बल्लेबाज ने महाराजा टी20 (Maharaja T20) में अपनी तूफानी पारी से गदर मचा दिया है. 22 साल के इस ओपनर ने 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल हुबली टाइगर्स को महाराजा टी20 में जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
इस तरह हुबली टाइगर्स ने गुलबर्गा को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलबर्गा ने 4 विकेट के नुकसान पर कुल 177 रन बनाए. यहां टीम की तरफ से ओपनर आचार्य ने 89 रन की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन हुबली की तरफ से सिसोदिया ने ऐसी पारी खेली की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर जीत हासिल कर ली.
175 की स्ट्राइक रेट से धोया
लवनीत ने अपनी पारी में 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. बता दें कि नवनीत को इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि इस बल्लेबाज ने कॉर्पोरेट वनडे टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है. नवनीत ने 35 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया.
आईपीएल 2022 नीलामी में इस बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपए में अपना बनाया था. हालांकि चोट के चलते बाद में ये खिलाड़ी बाहर हो गया. हुबली के एक समय 80 रन पर 4 विकेट गिर गए थे. यहां लवनीत ने स्वप्निल के साथ 53 रन की साझेदारी की. हालांकि वो 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भी लवनीत नहीं रुके और उन्होंने कप्तान अभिमन्यु मिथुन के साथ मिलकर नाबाद 45 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
गुलबर्गा की पारी की बात करें तो टीम ने बेहतरीन शुरुआत दी. जसवथ आचार्य ने 89 रन बनाए. वहीं रोहन पाटिल ने 28 बनाए. दोनों ने मिलकर 78 रन की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद कप्तान मनीष पांडे के छोड़कर और कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. लेकिन इसके बावजूद टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 177 रन बना डाले. गेंदबाजी में भी विद्वथ कावेरप्पा ने 1, श्रीशा अचर ने 1, कोडंडा अजीत ने 1 और प्रणव भाटिया को 1 विकेट मिला.