सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलर ने बैटिंग से मचाया तूफान, 5वें नंबर पर उतरकर बरसाए रन, शान से जीती टीम

महाराजा टी20 ट्रॉफी में 7 अगस्त को मैसुरु वॉरियर्स और शिवमोगा स्ट्राइकर्स के मुकाबले में श्रेयस गोपाल ने ऑलराउंड खेल से दिल जीत लिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

महाराजा टी20 ट्रॉफी में 7 अगस्त को मैसुरु वॉरियर्स और शिवमोगा स्ट्राइकर्स के मुकाबले में श्रेयस गोपाल ने ऑलराउंड खेल से दिल जीत लिया. मैसुरु टीम की ओर से खेल रहे इस खिलाड़ी ने पहले बैटिंग में धमाल मचाते हुए 62 रन की तूफानी पारी खेली. इससे मैसुरु ने पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर बॉलिंग में जादू दिखाते हुए केवल 29 रन देकर एक विकेट लिया. शिवमोगा टीम केवल 91 रन पर सिमट गई. बारिश से प्रभावित मुकाबले में मैसुरु टीम ने 69 रन से यह मुकाबला जीता. श्रेयस गोपाल को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

 

श्रेयस गोपाल पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. उनकी टीम 43 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी. कप्तान करुण नायर (27), निहाल उल्लाल (6) और नागा भारत (1) बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. ऐसे वक्त पर गोपाल और पवन देशपांडे ने मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. देशपांडे ने 40 गेंदों का सामना किया और छह चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली. 

 

गोपाल की आतिशी बल्लेबाजी

वहीं गोपाल आक्रामक अंदाज में दिखे. उन्होंने केवल 39 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व तीन छक्के लगाए. वे 62 रन की पारी खेलने के बाद 19वें ओवर में आउट हुए. श्रेयस गोपाल आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे. हालांकि उन्हें एक ही मैच खेलने को मिला था. आखिर में एस शिवराज और शुभांग हेगड़े ने तेजी से 12-12 रन बनाते हुए टीम को 172 रन के स्कोर तक पहुंचाया. शिवमोगा टीम की तरफ से कृष्णप्पा गौतम, स्टालिन हूवर ने दो-दो विकेट लिए.

 

शिवमोगा की बैटिंग ने दिया जवाब

लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवमोगा की टीम मैसुरु की बॉलिंग के आगे घुटने टेक बैठी. पहले प्रतीक जैन और विद्याधर पाटिल ने दो-दो विकेट चटकाए. इससे शिवमोगा का स्कोर 24 रन पर चार विकेट हो गया. स्पिनर शुभांग हेगड़े के आने के बाद तो शिवमोगा के संघर्ष की बचीखुची उम्मीद भी टूट गई. गौतम ने 14 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों से 23 रन बनाए लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं चली. हेगड़े ने ही उनकी पारी का अंत किया. उन्होंने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए. गोपाल ने केसी करियप्पा का विकेट लिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share