Andre Russell : आंद्रे रसेल के गगनचुंबी सिक्स से बच्चा हो गया चोटिल, सिर में लगी गेंद, बाद में गिफ्ट देकर ऐसे जीता दिल, देखें Video

पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले वेस्टइंडीज के तूफानी बैटर आंद्रे रसेल (Andre Russell) इन दिनों अमेरिका में फैंस का दिल जीत रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले वेस्टइंडीज के तूफानी बैटर आंद्रे रसेल (Andre Russell) इन दिनों अमेरिका में फैंस का दिल जीत रहे हैं. 20 जुलाई को खेले गए मैच में आंद्रे रसेल ने 37 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के से 70 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि उनकी टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स जीत हासिल नहीं कर सकी. रसेल के इन्हीं 6 छक्कों में से एक छक्के पर बड़ी आफत आते-आते टल गई. क्योंकि रसेल के सिक्स पर गेंद स्टैंड्स में मैच को देखने आए बच्चे के सीधा सिर पर जा लगी. जिस पर मैच के बाद रसेल ने ना सिर्फ उस बच्चे से मुलाकात की बल्कि उसे गिफ्ट देकर दिल भी जीता और गले से लगाया. यही वीडियो उनकी फ्रेंचाइजी टीम ने पोस्ट किया है.

 

रसेल के 86 मीटर सिक्स पर चोटिल हुआ बच्चा 


दरअसल, वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ नाइट राइडर्स के एक समय 68 रन पर ही चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद आंद्रे रसेल ने 37 गेंदों में ही 6 चौके और 6 छक्के से 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल डाली. जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने 7 विकेट पर 175 रन बनाए. इसी दौरान रसेल ने मिड ऑफ की दिशा में स्पिनर अकील हुसैन की गेंद पर 86 मीटर का छक्का जड़ डाला. इस सिक्स की गेंद स्टैंड्स में मौजूद के बच्चे के सीधा सिर पर जा लगी. बाद में उसके साथ जो सदस्य वहां पर थे. उन्होंने बच्चे के सिर पर बर्फ का टुकड़ा रखकर सिकाई भी की.

 

 

रसेल ने जीता दिल 


मैच समाप्त होने के बाद रसेल ने उस बच्चे और उसके पैरेंट्स को वहां बुलाया. रसेल ने सबसे पहले बच्चे को गले से लगाया और और उसको साइन की हुई जर्सी  भी गिफ्ट के तौरपर दी. जबकि बच्ची को सलाह देते हुए कहा कि अगली बार जब मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तो गेंद पर नजर जरूर रखना. इसी मुलाकात का वीडियो ट्विटर के जरिए लोस एंजिल्स की फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है. वहीं मैच की बात करें तो वाशिंगटन फ्रीडम ने एकतरफा अंदाज में 18.1 ओवरों में 4 विकेट पर 177 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर डाली.  

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share