MLC : SRH के बल्लेबाज ने 7 छ्क्के से खेली 110 रनों की शतकीय पारी, मुंबई इंडियंस की टीम को अमेरिका में चटाई धूल

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले हेनरिक क्लासेन ने शतकीय पारी से मुंबई की फ्रेंचाइजी वाली टीम को धूल चटाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से कहर बरपा डाला. अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में क्लासेन ने 44 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के से 110 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जिससे उनकी टीम सियाटल ओर्कास ने 195 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में हासिल करते हुए दो विकेट से जीत हासिल कर डाली. इस जीत से सियाटल की टीम ने क्वालीफायर-1 में जगह बना ली है. जहां उनका सामना टेक्सस सुपर किंग्स से होगा. जबकि एमआई का सामना एलीमिनेटर मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम से होगा. 

 

पूरन ने जड़ी दमदार फिफ्टी 


एमएलसी में 15वां मैच सियाटल ओर्कास और मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के बीच खेला गया. जिसमें सियाटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में न्यूयॉर्क के एक समय 28 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर तीन पर खेलने वाले निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के से 68 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी 18 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के से 34 रन बनाए. जिससे एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 194 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. सियाटल की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट हरमीत सिंह और इमाद वसीम ने लिए.

 

क्लासेन के शतक से हारी मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की टीम 


195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय सियाटल के 37 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले साउथ अफ्रीका के धाकड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अकेले दमपर मैच पलट कर रख दिया. दूसरे छोर पर जहां विकेट गिर रहा था. वहीं क्लासेन ने 44 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्कों से 110 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 19.2 ओवरों में 8 विकेट पर 195 रन बनाए और दो विकेट से आसान जीत हासिल कर डाली. एमआई के लिए चार ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 4 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए लेकिन वह जीत नहीं दिला सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत को अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, ICC ने दो मैचों के लिए किया सस्पेंड

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का चौंकाने वाला बयान, एशेज के बाद रिटायर हो जाएंगे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share