निकोलस पूरन की आतिशबाजी से MI New York ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का पहला खिताब, सत्या नडेला की टीम को 16 ओवर में ही धूल चटाई

Major League Cricket 2023 Final: एमआई न्यू यॉर्क (MI New York) की टीम मेजर लीग क्रिकेट की पहली चैंपियन बन गई. उसने सिएटल ऑर्काज को मात दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Major League Cricket 2023 Final: एमआई न्यू यॉर्क (MI New York) की टीम मेजर लीग क्रिकेट की पहली चैंपियन बन गई है. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran Century) के तूफानी शतक से इस टीम ने फाइनल में सिएटल ऑर्काज को सात विकेट से मात दी. पूरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 गेंद में 10 चौकों व 13 छक्कों से 137 रन की नाबाद पारी खेली जिससे न्यू यॉर्क ने 184 रन के लक्ष्य को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया. सिएटल ने पहले खेलते हुए क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक (87) के बूते नौ विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया था. डिकॉक ने अपनी पारी में नौ चौके व चार छक्के लगाए. उनके अलावा सिएटल के बाकी बल्लेबाज न्यू यॉर्क के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए. राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट चटकाए. 

 

न्यू यॉर्क लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में चौथे नंबर पर थी. लीग में यह टीम पांच में से केवल तीन मुकाबले जीत पाई थी. उसने इसके बाद लगातार तीन मैच जीतते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया. वहीं सिएटल ने लीग स्टेज में केवल एक मैच गंवाया था और पहला क्वालिफायर जीतते हुए खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई थी. एमआई न्यू यॉर्क का मालिकाना हक मुकेश अंबानी के पास है जबकि सिएटल का मालिकाना हक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और जीएमआर ग्रुप के पास है.

 

 

एमआई की बैटिंग पूरन के नाम

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू यॉर्क ने तीसरी ही गेंद पर ओपनर स्टीवन टेलर का विकेट गंवा दिया. वे इमाद वसीम की गेंद पर बोल्ड हुए. मगर इसके बाद पूरन का पराक्रम देखने को मिला जिन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का ठोका और फिर तो चौके-छक्कों की बौछार कर दी. उन्होंने महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोकते हुए इस टूर्नामेंट के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनके तूफानी खेल से न्यू यॉर्क की टीम ने पावरप्ले में 80 रन बना लिए. शायन जहांगीर के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई जिसमें जहांगीर का योगदान केवल 10 रन का रहा. पूरन ने पहले छह ओवर में ही नौ छक्के उड़ा दिए. न्यू यॉर्क ने 100 रन आठवें ओवर में ही पूरे कर लिए.

 

अर्धशतक के बाद भी पूरन का तूफानी खेल जारी रहा और 40 गेंद में उन्होंने टी20 करियर का दूसरा शतक ठोक दिया. यह एमएलसी के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा. इस बीच डेवाल्ड ब्रेविस (20) के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 75 रन जोड़े और इससे न्यू यॉर्क की जीत तय हो गई. बाकी का काम उन्होंने टिम डेविड (10) के साथ मिलकर कर दिया. पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाली सिएटल की बॉलिंग फाइनल में बुरी तरह नाकाम रही. इमाद वसीम और कैमरन गैनन को छोड़कर सभी बॉलर्स ने 10 से ऊपर की इकॉनमी से रन दिए.

 

डिकॉक के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने सिएटल को किया निराश

 

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए सिएटल की ओर से ओपनर डिकॉक का बल्ला चला. उन्होंने अकेले दम पर हमला बोलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. डिकॉक के अलावा शुभम रंजने (16 गेंद में 29), ड्वेन प्रीटोरियस (21) और शेहान जयसूर्या (16) ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा पार कर सके. सिएटल के बल्लेबाजों के पास राशिद खान का सामना करने का कोई उपाय नहीं था जिन्होंने चार ओवर में महज नौ रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने नौमान अनवर, हेनरिक क्लासेन और इमाद वसीम के विकेट चटकाए. बोल्ट ने भी जबरदस्त बॉलिंग करते हुए तीन विकेट लिए. 
 

ये भी पढ़ें

शिवम दुबे का विध्वंसक खेल, पांचवें नंबर पर उतर नीतीश राणा की टीम को धोया, चौकों से ज्यादा छक्के ठोक लूट ली महफिल
मुंबई इंडियंस की टीम में आते ही घातक हुआ यह बॉलर, 4 मैच में ही लिए 15 विकेट, बैटिंग भूले बल्लेबाज!
क्या केएल राहुल-श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 से पहले नहीं हो पाएंगे फिट? राहुल द्रविड़ के इस बयान ने जगाई चिंता
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share