क्या केएल राहुल-श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 से पहले नहीं हो पाएंगे फिट? राहुल द्रविड़ के इस बयान ने जगाई चिंता

क्या केएल राहुल-श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 से पहले नहीं हो पाएंगे फिट? राहुल द्रविड़ के इस बयान ने जगाई चिंता

वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बैटिंग ऑर्डर में बदलावों ने खासी सुर्खियां बटोरी हैं. सीरीज के पहले दो मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बजाए टीम मैनेजमेंट ने दूसरे चेहरों को मौका दिया. पहले वनडे में रोहित सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे तो कोहली तो ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रह गए थे. दूसरे वनडे में इन दोनों को आराम दे दिया. इससे सवाल उठ रहे हैं कि वर्ल्ड कप से दो-ढाई महीने पहले बैटिंग में इतने बदलाव क्यों किए जा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को लगातार नाकाम होने पर भी इतने मौके क्यों मिल रहे हैं. इन सवालों के जवाब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलता है. दूसरे वनडे के बाद उन्होंने संकेत दिए थे कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल वर्ल्ड कप तक शायद फिट न हो पाएं.

 

द्रविड़ ने कहा कि कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( एनसीए) में हैं और इसे देखते हुए टीम प्रबंधन के लिए एशिया कप (30 अगस्त-17 सितंबर) और विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर) से पहले टीम के बाकी खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह हमारे पास बाकी खिलाड़ियों को आजमाने का आखरी मौका है. हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल है और अभी एनसीए में हैं. एशिया कप में अब केवल एक महीने का समय बचा है. हमारे पास समय कम है हमें उम्मीद है कि कुछ चोटिल खिलाड़ी एशिया कप और विश्वकप तक फिट हो जाएंगे लेकिन हम किसी तरह का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.’

 

राहुल-अय्यर दोनों ने कराई है सर्जरी

 

अय्यर और राहुल दोनों आईपीएल के आसपास चोटिल हुए थे. दोनों को सर्जरी करानी पड़ी थी. अय्यर पीठ दर्द से परेशान थे तो राहुल आईपीएल के दौरान पैर चोटिल करा बैठे थे. दोनों अभी एनसीए में हैं और रिकवरी के साथ रिहैबिलिटेशन में हैं. इनके बैटिंग शुरू करने के वीडियो सामने आए थे लेकिन बोर्ड ने खुलकर नहीं बताया है कि वापसी कब तक हो सकती है. राहुल मिडिल ऑर्डर में पांचवें नंबर पर खेलते हैं तो अय्यर नंबर चार पर बैटिंग किया करते थे. इनके न होने से भारत को नए चेहरों को आजमाना पड़ रहा है.

 

द्रविड़ ने कहा, ‘खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और ऐसे में हमारे लिए बाकी खिलाड़ियों को आजमाना जरूरी है ताकि वह किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें. इससे हमें खिलाड़ियों को लेकर कुछ फैसले करने का भी अवसर मिलता है.’

 

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि रोहित और कोहली को आराम देने का फैसला अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ ’ तैयार करने से भी जुड़ा है ताकि जरूरत पड़ने पर इन खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया जा सके. द्रविड़ ने कहा, ‘हमें अहसास हुआ कि इस तरह की सीरीज में विराट और रोहित को खिलाने से हमें ज्यादा सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे. हमें कुछ खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है. हम जिस तरह की स्थिति में हैं उसे देखते हुए हमें कुछ खास क्रम के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना होगा.’

 

ये भी पढ़ें

सूर्यकुमार यादव को बार-बार फेल होने पर क्यों वनडे में मिल रहा मौका? राहुल द्रविड़ ने कह दी यह बात
पूर्व तेज गेंदबाज का टीम इंडिया पर तीखा हमला, कहा- पैसे और ताकत के बाद भी सामान्य खेल का जश्न मन रहा
जसप्रीत बुमराह की धांसू बॉलिंग, 10 ओवर फेंके, दो मेडन डाले, वर्ल्ड कप विजेता बल्लेबाज को जीरो पर किया आउट, अब होगी टीम इंडिया में एंट्री!