Suryakumar Yadav ODI Record: सूर्यकुमार यादव वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में नाकाम रहे. इन मैचों में उनके पास अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप 2023 के लिए मजबूत दावेदारी पेश करने का मौका था. लेकिन यह दाएं हाथ का बल्लेबाज 19 और 24 रन बनाकर आउट हो गया. सूर्या को दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वे इन्हें बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. उन्हें लगातार वनडे टीम में मौका मिलने पर टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जवाब दिया है. उनका कहना है कि यह बल्लेबाज अभी वनडे क्रिकेट खेलना सीख रहा है. टीम मैनेजमेंट चाहता था कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं. अभी तक का जैसा प्रदर्शन रहा है उससे सूर्या खुद भी निराश है.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे हारने के बाद द्रविड़ ने कहा, 'देखो, सूर्या वाकई अच्छा खिलाड़ी है, इसमें कोई शक नहीं. उसका प्रदर्शन इस बात की तस्दीक़ करता है, विशेष रूप से टी20 क्रिकेट में, यहां तक कि घरेलू लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी उसने ऐसा किया. उसने कुछ कमाल के प्रदर्शन किए हैं. बदकिस्मती से वह पहला शख्स होगा जो मानेगा कि उसके वनडे के आंकड़े उसने टी20 में जो मानक स्थापित किए उनके हिसाब से नहीं है. लेकिन वह वनडे क्रिकेट सीख रहा है.'
'सूर्या को पर्याप्त मौके देना चाहते थे'
द्रविड़ ने आगे कहा, 'भारत के लिए डेब्यू करने से पहले उसने आईपीएल के जरिए काफी प्रतिस्पर्धी टी20 क्रिकेट खेला लेकिन वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो वह इतना खेला नहीं है. वनडे क्रिकेट में कोई आईपीएल नहीं होता. इसलिए मुझे लगता है कि वह सीख रहा है, पता कर रहा है कि मिडिल ओवर्स में कैसे खेलते हैं. उसके पास टैलेंट है, वह काफी अच्छी खिलाड़ी है, हम जितने हो सके उतने मौके देना चाहते हैं. इन मौकों को भुनाने का काम उसका है. लेकिन हां, जिस तरह के सेट अप में हम लोग हैं वहां हम जितना हो सके उतने मौके देंगे.'
सूर्या ने अभी तक वनडे में 23 पारियां खेली हैं और उनकी औसत 24 के करीब है. केवल दो बार वे 50 रन के पार जा सके हैं. वेस्ट इंडीज दौरे पर पहले वनडे में वे स्वीप खेलते हुए एलबीडब्ल्यू हुए थे. दूसरे में कट करते हुए वापस गए. दोनों बार बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती ने उनका शिकार किया.
ये भी पढ़ें
Hardik Pandya : 'मैं कछुआ हूं ना की खरगोश...', वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद वर्ल्ड कप को लेकर हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा ऐसा ?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज सिंह से 6 छक्के खाने की बुरी याद पर दिया जवाब, बोले- अच्छा रहता वह घटना न होती, उसने मुझे लड़ाकू बनाया
Kapil Dev : 'बहुत ज्यादा पैसा आ जाता तो घमंड...', टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कपिल देव ने लताड़ा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा?