Kapil Dev : 'बहुत ज्यादा पैसा आ जाता तो घमंड...', टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कपिल देव ने लताड़ा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा?

Kapil Dev : 'बहुत ज्यादा पैसा आ जाता तो घमंड...', टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कपिल देव ने लताड़ा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा?

पिछले कई सालों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जमकर तरक्की की है. जिसके चलते अब बीसीसीआई की तुलना वर्ल्ड क्रिकेट के समसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में होती है. आईपीएल को विश्व पटल पर सफल बनाने से भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई बढ़ गई और बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट की रकम में भी काफी इजाफा हुआ है. इसके अलावा ब्रांड के विज्ञापन सहित तमाम कमाई के रस्ते भारतीय क्रिकेटरों के लिए खुल गए हैं. इन सबके बावजूद जब टीम इंडिया पिछले एक दशक से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है तो 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा कि बहुत ज्यादा पैसे से घमंड आ जाता है और लोगों को लगने लगता है कि वह सब कुछ जानते हैं.

 

पैसे से घमंड आ जाता है


टीम इंडिया के पहले वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव ने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि मेरे विचार से कभी-कभी ज्यादा पैसे होने से लोगों के अंदर घमंड भी आ जाता है. इन्हें ऐसा लगता है कि ये सब कुछ जानते हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में बस यही एक अच्छी बात है कि ये सब बहुत आश्वस्त हैं. जबकि निगेटिव चीज ये है कि वह सभी सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ आता है. मुझे नहीं पता कि इसे बेहतर कैसे रखा जाए.

 

कपिल देव ने आगे कहा कि आपको किसी से कुछ भी पूछने की जरूरत नहीं है. एक अनुभवी व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है. लेकिन बहुत अधिक पैसा अहंकार ले आता है. इन सभी क्रिकेटरों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं और यही प्रमुख अंतर है. मैं कहुंगा कि बहुत सारे क्रिकेटर ऐसे हैं. जिन्हें वाकई मदद की जरूरत है. जब सुनील गावस्कर मौजूद हैं तो आप उनसे बात क्यों नहीं करते हैं. इसमें अहंकार किस काम का, कहां है अहंकार? दिक्कत ये है कि उन सभी को लगता है कि उन्हें सब कुछ आता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 पर बड़ी अपडेट, अगले साल विदेश में भी खेला जा सकता है ये टूर्नामेंट, जानें क्या है मामला?

Stuart Broad Retirement: युवराज सिंह ने 6 गेंद पर जड़े 6 छक्के, फिर भी नहीं टूटा ब्रॉड का आत्मविश्वास, जानें कैसे महान गेंदबाज बनकर रिटायर हुआ ये जांबाज