दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अगले साल आईपीएल तय समय से या तो जल्दी कराया जा सकता है. या फिर इस लीग को अगले साल विदेश में भी शिफ्ट किया जा सकता है. जिसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल को विंडो तलाश कर जल्दी कराया जा सकता है. हमें पता है कि चुनाव होने हैं और ये सभी चीजें हमारे प्लान में शामिल हैं. अगर जरूरत पड़ी तो आईपीएल को अगले साल मार्च में जल्दी कराया जा सकता है. जिससे ये मई के मध्य में समाप्त हो सकता है. हालांकि अभी हम सबका वर्ल्ड कप 2023 पर फोकस है. आईपीएल के लिए काफी समय बचा है. देखते हैं कि आगे किस तरह से चीजें होती हैं.
विदेश में भी हो सकता है शिफ्ट
वहीं बीसीसीआई सूत्र ने आगे कहा कि हमने पहले भी चुनाव और आईपीएल दोनों को अच्छे से मैनेज किया है. अगर जरूरत पड़ी तो इसे किसी अन्य देश में भी लेकर जा सकते हैं. लेकिन जैसा कि मेरा मानना है कि हमारी पहली प्राथमिकता आईपीएल को भारत में ही कराने की है. अगर स्थितियां सही नहीं रही तो इस विकल्प पर विचार किया सकता है. लेकिन अभी काफी समय बचा हुआ है. तो इस पर अभी से बात नहीं करनी चाहिए.
बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन के खिताब पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार कब्जा जमाया था. अब आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के बाद सबसे अधिक 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम सीएसके भी बन गई है. अगले साल इस लीग में महेंद्र सिंह धोनी फिर से खेलते हैं या नहीं इस पर भी फैंस की नजरें होंगी.
ये भी पढ़ें :-