MLC 2023: डिकॉक ने सुपर किंग्स की धज्जियां उड़ाईं, 50 गेंद में मचाई तबाही, सत्य नडेला की टीम को फाइनल में पहुंचाया

MLC 2023: सिएटल ऑर्काज (Seattle Orcas) मेजर लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. उसने पहले क्वालिफायर टैक्सस सुपर किंग्स को हराया

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

MLC 2023: सिएटल ऑर्काज (Seattle Orcas) मेजर लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. उसने टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर में टैक्सस सुपर किंग्स (Texas Super Kings) को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. क्विंटन डिकॉक के नाबाद 88 रन के बूते सत्य नडेला के मालिकाना हक वाली सिएटल टीम ने 30 गेंद बाकी रहते 127 रन का लक्ष्य हासिल किया. डिकॉक ने 50 गेंद खेलीं और 10 चौके व चार छक्के लगाए. उनके व शेहान जयसूर्या के बीच दूसरे विकेट के लिए 117 रन की अटूट साझेदारी हुई. पहले बैटिंग करते हुए टैक्सस की टीम नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी. उसके लिए डेनियम सैम्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए. टैक्सस को अब फाइनल में जाने के लिए 29 जुलाई को दूसरे क्वालिफायर में एमआई न्यू यॉर्क का सामना करना होगा.

 

टैक्सस के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. लेकिन उनके इस फैसले को सिएटल के गेंदबाजों ने बुरी तरह गलत साबित किया. टैक्सस का कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया. डेवॉन कॉन्वे (24) और कोडी चेट्टी (24) और डेविड मिलर (16) का आगाज अच्छा रहा लेकिन ये बड़ी पारियां नहीं खेल पाएं. सिएटल के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर टैक्सस को राहत नहीं दी. डुप्लेसी (5), मिलिंद कुमार (5) और मिचेल सैंटनर (2) सस्ते में निपट गए. आखिरी ओवर्स में सैम्स ने एक चौके व एक छक्के से 26 रन बनाते हुए टीम को 126 तक पहुंचाया.

 

 

सिएटल की ओर से पहले इमाद वसीम ने कंजूसी भरी बॉलिंग करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर दो शिकार किए. उन्होंने 12 गेंद डॉट डाली. आखिरी ओवर्स में एंड्रयू टाई की धूम रही. उन्होंने केवल 32 रन देकर तीन शिकार किए. मिलर, सैंटनर और मोहम्मद मोहसिन के विकेट उन्हें मिले.

 

डिकॉक का तूफान


इसके जवाब में सिएटल ने ओपनर नौमान अनवर को दूसरे ही ओवर में रस्टी थेरोन के हाथों गंवा दिया. लेकिन इसके बाद डिकॉक ने मामला अपने हाथ में ले लिया. उन्होंने तूफानी अंदाज में रन कूटते हुए टैक्सस के बॉलर्स की एक नहीं चलने दी. टैक्सस ने सात गेंदबाज आजमाए लेकिन कोई भी डिकॉक पर पाबंदी नहीं लगा सका. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने 31 गेंद में 50 रन पूरे किए. अर्धशतक का आंकड़ा पूरा करने के बाद उनके रनों की गति तेज हो गई. जयसूर्या 34 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

सिएटल पॉइंटस टेबल में भी सबसे ऊपर रही थी. यही खेल उसने क्वालिफायर 1 में भी दिखाया. उसने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे सफल लक्ष्य हासिल किया जहां उसने 30 गेंद बाकी रहते मैच जीता जो गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. डिकॉक व जयसूर्या के बीच 100 रन की साझेदारी हुई जो टूर्नामेंट की दूसरी शतकीय पार्टनरशिप है.

 

ये भी पढ़ें

पहले वनडे में रोहित ने ओपनिंग और कोहली ने क्यों नहीं की बैटिंग, कप्तान ने बताई दिलचस्प वजह
भारत ने वेस्ट इंडीज को घर में घुसकर धोया तो पहले वनडे में रिकॉर्ड्स की हो गई बारिश, जडेजा-कुलदीप ने किया करिश्मा
भारतीय क्रिकेट पर आए 4 बड़े अपडेट, जय शाह ने बताया कैसे होगा वर्ल्ड कप तक सेलेक्शन, क्यों टीम इंडिया बिना रुके खेल रही

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share