भारत ने वेस्ट इंडीज को घर में घुसकर धोया तो पहले वनडे में रिकॉर्ड्स की हो गई बारिश, जडेजा-कुलदीप ने किया करिश्मा

भारत ने वेस्ट इंडीज को घर में घुसकर धोया तो पहले वनडे में रिकॉर्ड्स की हो गई बारिश, जडेजा-कुलदीप ने किया करिश्मा

भारत ने वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में पांच विकेट से मात दी. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने सात विकेट लेते हुए मेजबान टीम को 114 रन पर समेटा फिर इशान किशन के अर्धशतक के बूते 23वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं वनडे जीत दर्ज की. उसने बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट में दबदबा कायम करते हुए विंडीज टीम को कोई मौका नहीं दिया. भारत ने बैटिंग ऑर्डर में भारी तब्दीली की जिससे पांच विकेट गिर गए लेकिन किसी भी पल ऐसा नहीं था कि वेस्ट इंडीज की टीम हावी हो.

 

भारत ने ब्रिजटाउन वनडे में जीत के साथ कई रिकॉर्ड्स बनाए. इनमें जडेजा-कुलदीप की बॉलिंग से लेकर वेस्ट इंडीज के भारत के सामने सबसे छोटे स्कोर और सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते भारत के जीत हासिल करने के कारनामे शामिल रहे. आइए जानते हैं भारत की वेस्ट इंडीज पर जीत के दौरान कौनसे कमाल देखने को मिले.

 

जडेजा-कुलदीप की जुगलबंदी


रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने पहले वनडे में कुल सात विकेट लिए. जडेजा ने तीन तो कुलदीप को चार विकेट मिले. इस तरह भारत के 49 साल के वनडे इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो बाएं हाथ के स्पिनर्स ने मिलकर एक मैच में सात विकेट लिए हैं. इस दौरान कुलदीप ने वनडे चौथी बार एक मैच में चार विकेट लिए तो जडेजा ने सातवीं बार वनडे में तीन विकेट लेने का कमाल किया.

 

114 रन के साथ वेस्ट इंडीज की टीम वनडे में भारत के खिलाफ दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर आउट हुई. यह घर में टीम इंडिया के खिलाफ उसका सबसे छोटा वनडे स्कोर भी रहा.
वनडे में वेस्ट इंडीज का सबसे कम स्कोर (भारत के खिलाफ)
104 तिरुवनंतपुरम 2018
114 ब्रिजटाउन 2023*
121 पोर्ट ऑफ स्पेन 1997
123 कोलकाता 1993
126 पर्थ 1991

 

वेस्ट इंडीज का ODI में सबसे कम स्कोर (अपने घर में)
98 vs पाकिस्तान, प्रोविडेंस 2013
108 vs बांग्लादेश, प्रोविडेंस 2022
114 vs पाकिस्तान, पोर्ट ऑफ स्पेन 2000
114 vs भारत, ब्रिजटाउन 2023
116 vs ऑस्ट्रेलिया, प्रोविडेंस 2016

 

वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए वनडे में दूसरे सबसे कम ओवर्स खेले. 23 ओवर में उसकी पारी निपट गई जो 10 साल में उसकी सबसे छोटी पारी रही.
पहले बैटिंग करने पर WI की सबसे कम ओवर बल्लेबाजी
22.0 ओवर vs बांग्लादेश, चटगांव 2011 (61 ऑलआउट)
23.0 ओवर vs भारत, ब्रिजटाउन 2023 (114 ऑलआउट)
23.5 ओवर vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2013 (70 ऑलआउट)

 

भारत ने पांच विकेट गंवाने के बाद वनडे इतिहास में गेंदों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की. उसने विंडीज टीम को 163 गेंद रहते मात दी.
सर्वाधिक गेंद बाकी रहते जीत (5 या उससे ज्यादा विकेट खोकर)
180 श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2013
163 भारत vs वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन 2023
162 न्यूजीलैंड vs कनाडा, बेनोनी 2003
161 न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड 2015

 

विपक्षी टीम को आउट करने के लिए न्यूनतम ओवर (भारत)
17.4 ओवर vs बांग्लादेश, मीरपुर 2014
22.0 ओवर vs श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम 2023
23.0 ओवर vs श्रीलंका, जोहानिसबर्ग 2003
23.0 ओवर vs वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन 2023
 

ये भी पढ़ें

पहले वनडे में रोहित ने ओपनिंग और कोहली ने क्यों नहीं की बैटिंग, कप्तान ने बताई दिलचस्प वजह

IND vs WI: संजू सैमसन की जर्सी पहनकर क्यों खेले सूर्यकुमार यादव? सामने आई रोचक वजह
बड़ी खबर: World Cup 2023 का आएगा नया शेड्यूल, 3 देशों ने की मांग, जय शाह ने बताया क्या बदलाव होगा