मेजर लीग क्रिकेट में टैक्सस सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने एक दिन पहले मिली हार से उबरते हुए एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) को 17 रन से शिकस्त दी. ओपनर डेवॉन कॉन्वे की 74 रन की पारी के बूते उसने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर गेंदबाजों के शानदार खेल के बूते उसने न्यूयॉर्क को आठ विकेट पर 137 रन के स्कोर पर रोक दिया. यह फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टैक्सस की तीन मैचों में दूसरी जीत है. उसे इकलौती हार 17 जुलाई को वाशिंगटन फ्रीडम के हाथों मिली थी. वहीं न्यूयॉर्क तीन में से दो मैच हार चुका है.
ADVERTISEMENT
टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनते हुए टैक्सस का आगाज एक बार फिर से खराब रहा. कप्तान फाफ डुप्लेसी लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और आठ रन बनाने के बाद कगिसो रबाडा की फुल टॉस पर बोल्ड हो गए. इसके बाद कॉन्वे ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कोडी चेट्टी (12) के साथ 38 और डेविड मिलर (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. इससे टीम 100 रन के पार हो गई. कॉन्वे ने टूर्नामेंट में दूसरी बार अर्धशतक लगाया और 42 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया. वे 74 रन बनाने के बाद राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हुए. उनकी पारी में आठ चौके व एक छक्का शामिल रहा. मिचेल सैंटनर ने 13 गेंद में दो छक्कों व एक चौके से 27 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया. आखिरी पांच ओवर्स में टैक्सस ने पांच विकेट गंवाए. न्यूयॉर्क की ओर से ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा को दो-दो विकेट विकेट मिले.
इसके जवाब में न्यूयॉर्क ने ओपनर मोनांक पटेल को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. रस्टी थेरोन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर कॉन्वे के दस्तानों में समां गई. दूसरे विकेट के लिए शायन जहांगीर (41) और स्टीवन टेलर (15) के बीच 43 रन की पार्टनरशिप हुई लेकिन दोनों की रन बनाने की दर काफी धीमी रही. इससे दबाव बढ़ गया. पाकिस्तानी स्पिनर जिया उल हक ने टेर को एलबीडब्यू कर टैक्सस को दूसरी कामयाबी दिलाई. निकोलस पूरन ने 15 गेंद में एक छक्के से 19 रन बनाए लेकिन वे लापरवाही से रन लेते हुए आउट हुए. जहांगीर ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद मोहसिन की गेंद पर स्टंप हो गए. अगली ही गेंद पर कप्तान काइरन पोलार्ड भी मोहसिन का शिकार बन गए. इससे न्यूयॉर्क का स्कोर पांच विकेट पर 90 रन हो गया.
आखिरी ओवर्स में जिम्मा टिम डेविड पर आ गया. उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए भी लेकिन टैक्सस के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में संयम नहीं खोया. उन्हें फील्डर्स का भी बढ़िया साथ मिला जिन्होंने कुछ कमाल के कैच लपके. डेनियल सैम्स सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने चार ओवर में महज 15 रन देकर दो शिकार किए.
ये भी पढ़ें
IND vs WI Test: भारतीय टीम के साथ धोखा..? वेस्टइंडीज की 'B टीम' से भिड़ाया, असली टीम तो कहीं और है!