साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब तक किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीत नहीं पाई है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के पास साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका था लेकिन टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई. 9 सालों में पहली बार था जब भारतीय टीम आईसीसी कॉम्पिटिशन के नॉकआउट स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाई थी. आखिरी बार श्रीलंका में हुए साल 2012 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में में टीम नॉकआउट स्टेज तक पहुंची थी.
चहल नहीं थे टीम में शामिल
साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए बेहद खराब साबित हुआ था. टीम को पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली. हार के बाद सेलेक्शन कमिटी पर भी काफी सवाल उठे और ये भी कहा गया कि टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल करना चाहिए था. चाहल भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन उस दौरान चहल को स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया था क्योंकि ओरिजिनल टीम में पहले ही 5 स्पिनर्स शामिल थे. इसमें रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम शामिल था. अश्विन ने साल 2017 के बाद टी20 नहीं खेला था ऐसे में उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को शामिल किया गया था. लेकिन अब चहल ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.
चहल ने लिया कोहली का नाम
आईपीएल 2021 सीजन बीच में चल रहा था और तभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था. उस दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली थे. ऐसे में चहल ने उस वक्त को याद करते हुए कहा कि, जब मुझे साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया था तब मुझे काफी ज्यादा बुरा लगा था. मैं उस दौरान दुबई में आईपीएल खेल रहा था. मेरी पत्नी उस समय मेरे साथ ही थी. अगले दिन मुझे दुबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान चहल ने कहा कि, भारत में कोरोना का साया था और हमें उस दौरान आईपीएल खेलने के लिए दुबई जाना पड़ा. हमें एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन रखा गया था. लेकिन अच्छी बात ये थी कि उस दौरान मेरे साथ मेरी पत्नी थी. ऐसे में मैं अपने गुस्से पर कंट्रोल कर सकता था. अगर वो वहां नहीं होती तो मैं अपने गुस्से पर काबू नहीं पा पाता.
चहल ने इस पॉडकास्ट में आगे कहा कि, मैं और मेरी पत्नी एक साथ एक्सरसाइज करते थे. हम मूवी देखते थे. मुझे उस दौरान इसलिए अजीब लग रहा था क्योंकि कोहली आरसीबी और टीम इंडिया के कप्तान थे. और मैं उस दौरान विराट की कप्तानी में ही खेल रहा था. लेकिन मैंने किसी से नहीं पूछा कि मुझे क्यों नहीं चुना गया. बता दें कि इसके बाद चहल की टी20 टीम में वापसी हुई और फिर साल 2022 टी20 वर्ल्ड में भी चहल की एंट्री हुई. हालांकि चहल को इस दौरान एक भी मुकाबला नहीं मिला और सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली.
ये भी पढ़ें:
अफगानिस्तान के बाद अब इस देश ने भी लगाई BCCI से गुहार, अंडर 19 कोच का बड़ा बयान, कहा- धोनी- कोहली...
IND vs PAK: 22,000 की फ्लाइट, 50 हजार रुपए का होटल, महामुकाबले से पहले हर चीज की कीमत पहुंची आसमान पर