अफगानिस्तान के बाद अब इस देश ने भी लगाई BCCI से गुहार, अंडर 19 कोच का बड़ा बयान, कहा- धोनी- कोहली...

 अफगानिस्तान के बाद अब इस देश ने भी लगाई BCCI से गुहार, अंडर 19 कोच का बड़ा बयान, कहा- धोनी- कोहली...

ईरान के अंडर 19 कोच असगर अली ने बीसीसीआई (BCCI) से गुहार लगाई है. बीसीसीआई दुनिया की सबसे पावरफुल और सबसे अमीर भी है. ईरान के कोच ने चाबहार में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की गुहार लगाई है और उस इलाके के क्रिकेटर्स को ट्रेन करने को कहा है. उन्होंने आगे कहा कि, इससे ईरान के टैलेंटेड क्रिकेटर्स की पहचान होगी और फिर ये सब आईपीएल में भी हिस्सा ले सकते हैं.

 

धोनी और विराट से प्रेरणा लेते हैं हमारे क्रिकेटर्स


कोच ने ये भी कहा कि, एमएस धोनी और विराट कोहली का ईरान में काफी बड़ा फैन बेस है और इन दोनों खिलाड़ियों को बेहद ज्यादा पसंद किया जाता है. एएनआई से खास बातचीत में कोच ने कहा कि, कई बार हम अपने क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए धोनी और विराट का वीडियो दिखाते हैं.

 

 

 

असगर ने आगे कहा कि, हमारे पास ज्यादा सुविधा नहीं है. वहीं ये खिलाड़ी न तो सही ढंग से ट्रेन और न ही क्रिकेट खेल पाते हैं. इन क्रिकेटर्स के पास टैलेंट है लेकिन पूरी तरह ट्रेनिंग न मिल पाने के कारण ये आगे नहीं जा पाते हैं. ऐसे में मैं चाहता हूं कि बीसीसीआई हमारी मदद करे और हमारे लिए स्टेडियम बनाए. रिपोर्ट के अनुसार चाबहार फ्री जोन ने 10 हेक्टेयर की जमीन को रिजर्व कर लिया है जिसमें अगर स्टेडियम का निर्माण होता है तो 4000 लोग बैठ सकते हैं.

 

बता दें कि बीसीसीआई अफगानिस्तान क्रिकेट को ऊपर लेकर जा चुका है. वहीं इसका नतीजा ये है कि, कई अफगानी क्रिकेटर्स अब आईपीएल भी खेल रहे हैं. साल 2017 में अफगानिस्तान को ग्रेटर नोएडा में अपना पहला होम ग्राउंड मिला जहां उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना मैच भी खेला. इसके अलावा बोर्ड देहरादून और लखनऊ में इस टीम के लिए मैदान दे चुका है. इसके बाद से अब तक अफगानिस्तान कई सारे टैलेंट सामने ला चुका है. इसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, रहमानुल्लाह गुरबाज, नूर अहमद और नवीन उल हक का नाम शामिल है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: 22,000 की फ्लाइट, 50 हजार रुपए का होटल, महामुकाबले से पहले हर चीज की कीमत पहुंची आसमान पर

जिसे साउथ अफ्रीका दौरे के बाद निकाला था उसे बैटिंग कोच ने माना टीम इंडिया के लिए जरूरी, जानिए क्या कहा