एशिया कप विवाद के चलते क्‍या भारतीय महिला टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच से पहले दबाव में है?

एशिया कप विवाद के चलते क्‍या भारतीय महिला टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच से पहले दबाव में है?
भारतीय महिला टीम भी पाकिसतान से हाथ नहीं मिलाएगी

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच महिला वर्ल्‍ड कप में पांच अक्‍टूबर को मैच खेला जाएगा.

भारतीय महिला टीम भी पाकिस्‍तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएगी.

एशिया कप 2025 में पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में हुए विवाद का असर वीमेंस वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम पर होगा.  पूर्व विकेटकीपर सबा करीम का मानना ​​है कि एशिया कप विवाद का कोलंबो में भारतीय महिला टीम के पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मैच पर बड़ा असर पड़ेगा, लेकिन उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर की टीम बाहरी चर्चाओं से ज्यादा चिंतित नहीं होगी. 

क्‍या भारतीय महिला टीम पर दबाव होगा?

 
‘जियोस्टार’ के एक कार्यक्रम के दौरान करीम ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि भारतीय महिला टीम पर दबाव तो होगा. इसी वजह से महिला विश्व कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच एक बड़ा मुकाबला बन गया है. 

क्‍या भारतीय महिला टीम पाकिसतानी टीम से हाथ मिलाएगी?

एशिया कप के दौरान भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तरह ही हरमनप्रीत और उनकी टीम कोलंबो में महिला विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी. करीम का कहना है कि अब उस हद तक तनाव नहीं बढ़ेगा.बीसीसीआई ने अपना रुख बिल्कुल साफ कर दिया है कि भारतीय महिला टीम भी उसी तरह व्यवहार करेगी जैसा भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप में किया था. भारतीय टीम हर तरह से पाकिस्‍तान से आगे है. भारत का पलड़ा भी काफी भारी है. 

भारत और पाकिस्‍तान के बीच महिला वर्ल्‍ड कप 2025 का मैच कब खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्‍तान के बीच महिला वर्ल्‍ड कप 2025 का मैच पांच अक्‍टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा.