अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2024 खेली जा रही है. दुनिया भर के बड़े से बड़े दिग्गज क्रिकेटर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. मेजर लीग में 7 जुलाई को लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनीकॉर्न्स के बीच मैच खेला गया. यह मुकाबला डालस के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. रसेल के इस शॉट के बाद गेंद जैसे तारामंडल में चली गई. अब यह पहली बार नहीं हैं जब रसेल ने हारिस राउफ को रिमांड पर लिया हो. इससे पहले पिछले सीजन में भी उन्होंने हारिस के खिलाफ 100 मीटर से ज्यादा दूरी का छक्का मारा था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
रसेल ने जड़ा 107 मीटर का छक्का
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ का नाम आते ही मेलबर्न के मैदान पर विराट कोहली का छक्का याद आ जाता है. अब विराट ने तो टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका नहीं मिलने वाला. लेकिन इसके बावजूद रसेल के हाथों राउफ की पिटाई बार-बार फैंस को कोहली के शॉट की याद दिलाती रहेगी. ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने एसएफयू के तेज गेंदबाज हारिस राउफ की गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का जड़ डाला. इससे पहले मेजर लीग क्रिकेट 2023 में भी आंद्रे रसेल ने एलएकेआर की ओर से खेलते हुए राउफ की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का लगाया था. सोशल मीडिया पर अब इन दोनों छक्कों का वीडियो वायरल हो रहा है.
बात अगर मुकाबले की करें तो लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स (एलएकेआर) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इस दौरान आंद्रे रसेल के बल्ले से 25 गेंदों पर वाबाद 40 रन आए. इस पारी में रसेल ने दो चौके और तीन छक्के जड़े थे. हारिस राउफ ने चार ओवर की बॉलिंग में 38 रन देकर दो विकेट निकाले. जवाब में एसएफयू ने 15.2 ओवर में ही चार विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: