स्टीव स्मिथ की 88 रन की पारी और गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर लीग क्रिकेट का खिताब जीत लिया है.
किरण सिंह
सैन फ्रांसिस्को की टीम मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना वाशिंगटन फ्रीडम से होगा.
वाशिंगटन फ्रीडम सैन फ्रांसिस्को को हराकर मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना चैलेंजर की विजेता से होगा.
MLC: भारतीय मूल के बल्लेबाज संजय कृष्णमूर्ति ने मेजर लीग क्रिकेट में 79 रन की पारी खेल सैन फ्रांसिस्को को 6 विकेट से जीत दिला दी. वाशिंगटन फ्रीडम की टीम अभी भी टॉप पर है.
Neeraj Singh
मेजर लीग क्रिकेट 2024 के एक मैच के दौरान कायरन पोलार्ड का एक शॉट महिला फैन को जा लगा. जिससे पोलार्ड ने मैच के बाद माफी मांगी. पोलार्ड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Shrey Arya
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्नस ने सिएटल ओर्कास को हराकर मेजर क्रिकेट लीग के पहले क्वालीफायर में जगह बना ली है. अब उसका सामना क्वालीफायर में वाशिंगटन फ्रीडम से होगा.
वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को 207 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में टेक्सास की टीम 19.5 ओवर में 164 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जसदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
MI को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी. जिसके बाद रिचर्ड ने ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का लगा दिया, मगर आखिरी गेंद पर हारिस रऊफ ने एमआई से जीत ही छीन ली
उन्मुक्त चंद ने सिएटल ओर्कास के खिलाफ 47 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. हालांकि इसके बावजूद वो प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बन पाए.
मेजर क्रिकेट लीग में 14 जुलाई को ग्लेन मैक्सवेल अपनी गेंदबाजी से वाशिंगटन के लिए जीत के हीरो बने. मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपना यह अवॉर्ड एक नन्हें फैन के गिफ्ट कर दिया.
MLC 2024: मैथ्यू शॉर्ट की तूफानी बल्लेबाजी और लियाम प्लंकेट के 3 विकेटों की बदौलत सैन फ्रांसिस्को की टीम ने सिएटल ओर्कास को 23 रन से हरा दिया.
MLC: फाफ डुप्लेसी की कमाल की बैटिंग के दम पर सुपर किंग्स ने जीत हासिल कर ली. जबकि सौरभ नेत्रवलकर के 4 विकेटों की बदौलत वाशिंगटन फ्रीडम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया.
MLC 2024 : भारत में आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट का रोमांच जारी हो और वहां पर सीएसके की टीम टेक्सास सुपर किंग्स में एक बड़ा बदलाव हुआ.
Shubham Pandey
सौरभ नेत्रवलकर मेजर क्रिकेट लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम 3 मैचों में कुल 8 विकेट हो गए हैं.
डेवोन कॉनवे और फाफ डुप्लेसी की अच्छी शुरुआत और मोहसिन के 4 विकेटों की बदौलत टेक्सास सुपर किंग्स ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. टेक्सास की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है.
सिएटल ओरकास और लॉस एंजिलेस नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में रयान रिकेल्टन के शतकीर पारी के दम पर सिएटल ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ली.
फाफ डुप्लेसी ने टेक्सास सुपर किंग्स के लिए 58 गेंद पर शतक ठोक टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन बारिश के चलते अंत में मैच रोक दिया गया और नतीजा ड्रॉ रहा.
मेजर लीग में 7 जुलाई को लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स औप सैन फ्रांसिस्को यूनीकॉर्न्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आंद्रे रसेल ने हारिस राउफ को जड़ा 107 मीटर लंबा छक्का जड़ा.
MLC: लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हार मिली है. फिन एलेन और मैथ्यू शॉर्ट ने सैन फ्रांसिस्को की तरफ से टीम को जीत दिलाई. दोनों ने फिफ्टी ठोकी.
अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने तीन विकेट लेकर एमआई न्यूयॉर्क की टीम को दबाव में ला दिया. अंत में स्टीव स्मिथ की पारी के आगे पोलार्ड की टीम 4 रन से हार गई.