CSK की फ्रेंचाइजी टीम में बड़ा फेरबदल, घातक तेज गेंदबाज के बाहर होने पर साउथ अफ्रीकी धुरंधर को मिला मौका

CSK की फ्रेंचाइजी टीम में बड़ा फेरबदल, घातक तेज गेंदबाज के बाहर होने पर साउथ अफ्रीकी धुरंधर को मिला मौका
टेक्सास सुपर किंग्स की टीम (फोटो क्रेडिट -एक हैंडल टेक्सास सुपर किंग्स)

Highlights:

MLC 2024 : टेक्सास सुपर किंग्स ने अपनी टीम में किया बड़ा बदलाव

MLC 2024 : एमएलसी से बाहर हुए गेराल्ड कोएट्जी

MLC 2024 : भारत में आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम टेक्सास सुपर किंग्स में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टेक्सास सुपर किंग्स में साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया गया था. लेकिन एक मैच खेलने के बाद ही वह चोटिल हो गए. जिससे उनकी जगह अब एक नए साउथ अफ्रीकी धुरंधर को शामिल किया गया है.


कोएट्जी कैसे हुए चोटिल ?

 

दरअसल, एमएलसी के जारी सीजन में गेराल्ड कोएट्जी टेक्सास सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे. पांच जुलाई को कोएट्जी ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट चटकाया. लेकिन इस मैच के दौरान ही कोएट्जी के साइड स्ट्रेंन हुआ और वह टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए थे. अब सुपर किंग्स ने कोएट्जी की जगह साउथ अफ्रीका के लिए इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले ओटनील बार्टमैन को टीम से जोड़ा है.

 

 

बार्टमैन का प्रदर्शन 


वहीं साउथ अफ्रीका के ओटनील बार्टमैन की बात करें तो वह कई लीग्स में टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम नौ विकेट शामिल हैं. इसके अलावा कुल 76 टी20 मैच में 6.83 के शानदार इकॉनमी रेट से 107 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा टेक्सास सुपर किंग्स टीम की बात करें तो वह लीग में अभी तक चार मैच खेल चुकी है और एक जीत, एक हार व दो मुकाबले रद्द होने से कुल चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि पहले स्थान पर वाशिंगटन फ्रीडम की टीम बनी हुई है. जिसके नाम अभी तक तीन मैचों में दो जीत और एक हार दर्ज है. छह टीमों के बीच खेली जाने वाली एमएलसी का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ZIM : टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करते ही तुषार देशपांडे को आई धोनी वाली की याद, कहा - CSK में मुझे...

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में क्‍यों नहीं गए रोहित शर्मा? संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने हिटमैन और हार्दिक पंड्या को स्‍टेज पर स्‍पेशल बुलाकर…

जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पर बाबर आजम कर बठे बड़ी गलती, फैंस ने जमकर लिए मजे तो उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या है मामला ?