MLC 2024 : भारत में आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम टेक्सास सुपर किंग्स में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टेक्सास सुपर किंग्स में साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया गया था. लेकिन एक मैच खेलने के बाद ही वह चोटिल हो गए. जिससे उनकी जगह अब एक नए साउथ अफ्रीकी धुरंधर को शामिल किया गया है.
कोएट्जी कैसे हुए चोटिल ?
दरअसल, एमएलसी के जारी सीजन में गेराल्ड कोएट्जी टेक्सास सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे. पांच जुलाई को कोएट्जी ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट चटकाया. लेकिन इस मैच के दौरान ही कोएट्जी के साइड स्ट्रेंन हुआ और वह टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए थे. अब सुपर किंग्स ने कोएट्जी की जगह साउथ अफ्रीका के लिए इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले ओटनील बार्टमैन को टीम से जोड़ा है.
ये भी पढ़ें :-