MLC: 10 मैचों में 580 रन ठोकने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज का हाहाकारी शतक, उनमुक्त चंद वाली नाइट राइडर्स को मिली 9 विकेट से हार

MLC: 10 मैचों में 580 रन ठोकने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज का हाहाकारी शतक, उनमुक्त चंद वाली नाइट राइडर्स को मिली 9 विकेट से हार
मैच के दौरान एक दूसरे को शाबाशी देते रयान रिकेल्टन और क्विंटन डी कॉक

Highlights:

मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिलेस नाइट राइडर्स को हार मिली हैसिएटल ओरकास ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ली

सिएटल ओरकास ने मेजर लीग क्रिकेट 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. लॉस एंजिलेस नाइट राइडर्स के खिलाफ डैलास स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया जिसमें अंत में सिएटल ने 9 विकेट और 1 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. सिएटल की जीत में जिस एक खिलाड़ी का सबसे अहम योगदान रहा वो रयान रिकेल्टन थे. इस बल्लेबाज ने 66 गेंद पर हाहाकारी शतक ठोका और नाबाद 103 रन की पारी खेल टीम को जी दिला दी. रिकेल्टन ने इस दौरान क्विंटन डी कॉक के साथ 152 रन की साझेदारी भी की. वहीं डी कॉक ने भी नाबाद 51 रन की पारी खेली. इस तरह टीम ने लॉस एंजिलेस नाइट राइडर्स के जरिए दिए गए 1678 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया.

 

मैच विजेता बने रिकेल्टन


सिएटल की पारी की बात करें तो टीम ने नौमान अनवर को पहले ही तीसरे ओवर में गंवा दिया. लेकिन रिकेल्टन और डी कॉक ने कमाल की पारी खेलते हुए विकेट गिरने नहीं दिया. बता दें कि सिएटल के टॉप ऑर्डर में रिकेल्टन ने एरोन जोन्स को रिप्लेस किया है. ऐसे में रिकेल्टन ने पावरप्ले में 23 गेंदों पर 35 रन ठोक दिए. 10 ओवर के पूरा होते ही रिकेल्टन ने 50 से ज्यादा रन बना लिए थे. आंद्रे रसेल के ओवर में इस बल्लेबाज ने पहले तो तीन चौके लगाए और फिर शाकिब अल हसन के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए.

 

 

 

रिकेल्टन और डी कॉक को नाइट राइडर्स का कोई भी गेंदबाज नहीं रोक पा रहा था. डी कॉक ने पहले 25 गेंदों पर 23 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद 14वें ओवर में उन्होंने अली खान को स्कूप के जरिए छक्का मारा और फिर 100 रन की साझेदारी पूरी की. दूसरी तरफ रिकेल्टन 90 में पहुंच चुके थे.  उन्होंने 63 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं 156.05 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. वहीं डी कॉक ने 46 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 51 रन ठोके. बता दें रयान रिकेल्टन वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने SA20 के 10 मैचों में 58.89 की औसत के साथ कुल 530 रन ठोके थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रयान साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला.

 

लॉस एंजिलेस नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम की तरफ से जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 52 गेंद पर 69 रन ठोके. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि रॉय ने 17 गेंद डॉट भी खेली. उनमुक्त चंद भी कुछ खास नहीं कर पाए और 21 गेंद पर 18 रन बनाए. जमान खान और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए. जबकि कैमरन गैनन ने 1 विकेट लिया.

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार...

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ