गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ
गौतम गंभीर भारत के कप्तान रह चुके हैं.

Highlights:

गौतम गंभीर का कार्यकाल 2027 वर्ल्ड कप तक रहेगा.

गौतम गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल गया. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने 9 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में ऐलान किया. 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह भरी है. इसके साथ ही टीम इंडिया में एक नए युग का आगाज होने जा रहा है. गंभीर ने किसी टीम को कोचिंग नहीं दी लेकिन मेंटॉर की भूमिका में छाप छोड़ी है. उनके फैसलों ने हैरान किया है लेकिन नतीजे के हिसाब से वे फायदेमंद साबित हुए. इनमें आईपीएल 2024 के लिए मिचेल स्टार्क के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलर की बड़ी भूमिका रही.

 

गंभीर जब मुख्य कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे तो कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे. उनके पास एडजस्ट होने के लिए ज्यादा समय नहीं होगा. साल के आखिर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट के लिए जाना है. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम को तैयार करना होगा. टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की जगह को भरना होगा. ऐसे में पूरी संभावना है कि श्रीलंका दौरे से गंभीर के बदलाव देखने को मिलें. जानिए कौनसे बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं.

 

टी20 फॉर्मेट में खेलने का अंदाज और ट्रांजिशन


टी20 क्रिकेट काफी तेजी से बदला है. इसमें यह शिकायत रहती है कि टीम इंडिया के खेलने का ढंग अभी भी पूरा है. अब जब तीन दिग्गज रिटायर हो चुके हैं तो युवाओं के साथ गंभीर आक्रामक अंदाज को थीम बनाते हुए आगे बढ़ सकते हैं. कोहली, रोहित और जडेजा के विकल्पों को भी उन्हें ढूंढ़कर मांजना होगा जिससे कि 2026 में भारत की सह मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक चुस्त-दुरुस्त और रोमांचिंत करने वाली टीम तैयार हो सके. यह तय है कि हार्दिक पंड्या अब टी20 फॉर्मेट में कप्तान होंगे तो नए हेड कोच के साथ मिलकर साहसी क्रिकेट की राह पर टीम इंडिया आगे बढ़ेगी. इसका आगाज श्रीलंका दौरे से हो सकता है.

 

टेस्ट-वनडे और टी20 की अलग-अलग टीमें


गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम फॉर्मेट के हिसाब से तैयार होती दिख सकती है. इसके तहत टेस्ट और वनडे के लिए कमोबेश एक सी टीम होगी जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में युवाओं पर जोर रहेगा. भारतीय टीम के सामने अभी टी20 में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं रहेगा लेकिन टेस्ट और वनडे में अगले साल छह महीनों में दो आईसीसी इवेंट होंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इनके लिए उपलब्ध होंगे. ऐसे में गंभीर की देखरेख में आईसीसी इवेंट्स में दबदबा कायम रखने के लिए खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल तैयार हो सकता है जो फॉर्मेट स्पेसिफिक हो सकता है.

 

रोहित-कोहली के विकल्पों की तलाश


भारत के दो सीनियर खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल छोड़ चुके हैं. आने वाले 12-18 महीनों में ये दोनों बाकी फॉर्मेट से भी धीरे-धीरे अलग हो सकते हैं. ऐसे में इन दोनों की जगह भरना काफी अहम होगा. वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अगला बड़ा टूर्नामेंट 2027 वर्ल्ड कप रहेगा जो अफ्रीका महाद्वीप में होगा. कहा जा रहा है कि कोहली और रोहित दोनों श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे. ऐसे में गंभीर किन पर भरोसा करेंगे यह नज़र आ जाएगा. इसी तरह से टेस्ट में भी बैटिंग में इन दोनों के उत्तराधिकारी ढूंढ़ने का जिम्मा गंभीर पर रहेगा. 

 

ये भी पढ़ें

गौतम गंभीर की मदद के लिए हैदराबाद से आएगा रोहित शर्मा का दोस्त! भारतीय क्रिकेटर्स उसकी तारीफ करते नहीं थकते
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही भरी हुंकार, बोले- भारत मेरी पहचान और...
गौतम गंभीर ने BCCI से ऐसी कौन सी डिमांड कर दी जिसे मानने से बोर्ड ने साफ मना कर दिया और कहा...