MLC: RCB और पंजाब के बैटर ने मिलकर 63 गेंदों में पलट दिया मैच, रसेल की पारी बेकार, नाइट राइडर्स को 6 विकेट से मिली हार

MLC: RCB और पंजाब के बैटर ने मिलकर 63 गेंदों में पलट दिया मैच, रसेल की पारी बेकार, नाइट राइडर्स को 6 विकेट से मिली हार
अर्धशतक ठोकने के बाद फिन एलेन और मैथ्यू शॉर्ट

Story Highlights:

MLC: फिन एलेन और मैथ्यू शॉर्ट ने मिलकर सैन फ्रांसिस्को को जीत दिला दीMLC: फिन एलेन ने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया

मेजर लीग क्रिकेट के चौथे मैच में लॉस एंजिलेस नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.  सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ डैलास में ये मुकबला था. नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 165 रन ठोके. इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को की टीम ने 28 गदेंद शेष रहते ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टीम ने 15.2 ओवरों में ही लक्ष्या का पीछा कर लिया. जीत के हीरो फिन एलेन रहे जिन्होंने 37 गेंद पर 63 रन की पारी खेली.

एलेन- शॉर्ट का हंगामा


सैन फ्रांसिस्कों की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के लिए फिन एलेन और जेक फ्रेजर मैक्गर्क को ओपनिंग में भेजा गया. लेकिन आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले फ्रेजर पूरी तरह फ्लॉप रहे और स्पेंसर जॉनसन ने उन्हें 9 रन पर चलता कर दिया. इसके बाद एलेन का साथ देने क्रीज पर मैथ्यू शॉर्ट आए. दोनों ने मिलकर फिर नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. 6 ओवरों के भीतर ही दोनों ने टीम के स्कोर को 67 रन तक पहुंचा दिया. फिन एलेन तेजी से खेल रहे थे. ऐसे में उन्होंने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शॉर्ट ने अपनी बवाल पारी दिखाई और 23 गेंद पर ही उन्होंने भी फिफ्टी जड़ दी. हालांकि नरेन ने शॉर्ट को 58 रन पर आउट कर दिया शॉर्ट 3 चौके और 5 छक्के लगाकर पवेलियन लौटे.

 

रसेल की पारी हुई फेल


लॉस एंजिलेस की बैटिंग की बात करें तो जेसन रॉय ने 26 रन बनाए जबकि सुनील नरेन और उनमुक्त चंद फेल रहे. शाकिब ने 35 रन बनाए और नीतीश कुमार- डेविड मिलर ने 20 और 24 रन ठोके. लेकिन टीम को ठीक ठाक स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान आंद्रे रसेल का रहा. इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 40 रन ठोके. अपनी पारी में रसेल ने कुल 2 चौके और 3 छ्कके लगाए और टीम को 165 रन तक पहुंचा दिया.

 

गेंदबाजी में सिर्फ स्पेंसर जॉनसन को तीन विकेट मिले और सुनील नरेन को 1. इसके अलावा नाइट राइडर्स की तरफ से और कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया. वहीं सैन फ्रांसिस्को की तरफ से ब्रॉडी काउच को 2 और हारिस रऊफ को दो विकेट मिले. वहीं अबरार अहमद ने 1 और लियाम प्लंकेट ने 1 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'