MLC 2024: फिन एलेन की तूफानी सेंचुरी के दम पर फाइनल में पहुंची सैन फ्रांसिस्‍को टीम, हाईवोल्‍टेज मैच में सुपर किंग्‍स को चटाई धूल

MLC 2024: फिन एलेन की तूफानी सेंचुरी के दम पर फाइनल में पहुंची सैन फ्रांसिस्‍को टीम, हाईवोल्‍टेज मैच में सुपर किंग्‍स को चटाई धूल
फिन एलेन ने तूफानी शतक लगाया

Story Highlights:

सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्नस की मेजर लीग क्रिकेट में एंट्री

चैलेंजर मैच में टेक्‍सास सुपर किंग्‍स को हराया

फिन एलेन की तूफानी सेंचुरी के दम पर सैन फ्रांसिस्‍को की टीम टेक्‍सास सुपर किंग्‍स को 10 रन से हराकर मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना वाशिंगटन फ्रीडम से होगा. वाशिंगटन ने क्‍वालीफायर में सैन फ्रांसिस्‍को को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी. जिसके बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर रहने के कारण फ्रांसिस्‍को को फाइनल के लिए एक और मौका मिला और चैलेंजर में एलिमिनेटर की विजेता टेक्‍सास सुपर किंग्‍स से टकराई, जहां कोरी एंडरसन की फ्रांसिस्‍को की टीम जीत हासिल करने में सफल रही.

फ्रांसिस्‍को और सुपर किंग्‍स के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो एंडरसन की टीम ने एलन के तूफान के दम पर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 200 रन बनाए. एलेन ने 53 गेंदों 101 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और पांच छक्‍के शामिल है. उनके अलावा जॉस इंग्लिस ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए. वहीं हसन खान ने 15 गेंदों में नॉटआउट 27 रन बनाए. सुपर किंग्‍स के नूर अहमद ने 27 रन पर तीन विकेट लिए.

सुपर किंग्‍स की पारी

 

ये भी पढ़ें :- 

'मैं ज्यादा इमोशनल नहीं होता', राहुल द्रविड़ का स्‍पेशल मैसेज सुन हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या बोल दिया? Video

'आप स्‍क्‍वॉड में फिट खिलाड़ी...' राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को भेजा स्‍पेशल मैसेज, पूर्व कोच ने नए कोच को दी दिल जीतने वाली बात, Video

IND vs SL: 'तो अभी कर लेंगे पूरा...', गौतम गंभीर के पछतावे वाले बयान पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने दिया तगड़ा