'आप स्क्वॉड में फिट खिलाड़ी...' राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को भेजा स्पेशल मैसेज, पूर्व कोच ने नए कोच को दी दिल जीतने वाली बात, Video
Advertisement
Advertisement
राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को भेजा स्पेशल मैसेज
द्रविड़ ने गंभीर के साथ शेयर किया अपना अनुभव
गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपने पहले असाइनमेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. श्रीलंका दौरा गंभीर का पहला असाइनमेंट है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई को टी20 सीरीज के साथ होगी. इस दौरे पर हर किसी की नजरें गंभीर की कोचिंग पर होगी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टी20 टीम पहली बार मैदान पर उतरेगी.
तीन बड़े प्लेयर्स के एक साथ संन्यास लेने के बाद टी20 टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऐसे में गंभीर के ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गंभीर को पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का खास मैसेज मिला. गंभीर ने द्रविड़ को ही रिप्लेस किया. द्रविड़ ने गंभीर को सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले खास मैसेज भेजा. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. द्रविड़ का स्पेशल मैसेज सुनकर गंभीर काफी इमोशनल भी हो गए. द्रविड़ ने नए हेड कोच का स्वागत करते हुए कहा-
हमारी दुनिया के सबसे रोमांचक काम में आपका स्वागत है. टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में मेरा कार्यकाल खत्म हुए तीन सप्ताह हो गए हैं. टीम इंडिया के साथ बिताए पल मेरे सपने से भी परे था. बारबाडोस और उसके कुछ दिन बाद मुंबई में वो कभी ना भुलाने वाली शाम थी. किसी भी चीज से ज्यादा, मैं टीम के साथ बिताए समय में बनी यादों और दोस्ती को संजो कर रखूंगा. टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर मैं आपके लिए भी यही चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि हर टीम में पूरी तरह से फिट खिलाड़ी उपलब्ध होंगे. इसके लिए आपको शुभकामनाएं. आपके टीममेट के रूप में मैंने आपको मैदान पर सब कुछ देते हुए देखा है. आपका बैटिंग पार्टनर और साथी फील्डर के रूप में मैंने आपकी दृढ़ता और समर्पण ना करने की प्रवृत्ति देखी है. कई आईपीएल सीजन में मैंने आपकी जीतने की इच्छा देखी है. भारतीय क्रिकेट के लिए मैं आपके पैशन और डेडिकेशन को जानता हूं और मुझे पूरा यकीन है कि आप ये सारी क्वालिटी इस नए जॉब में भी लाएंगे. जैसा कि आप जानते हैं कि उम्मीदें काफी ज्यादा होगी.
द्रविड़ ने गंभीर को कहा-
आप अपने सबसे बुरे समय में भी अकेले नहीं होंगे. आपको प्लेयर्स, सपोर्ट स्टाफ, पूर्व लीडर्स, मैनेजमेंट का साथ मिलेगा. कभी मत भूलना कि आप किसके लिए खेलते हैं. फैंस के लिए, जो हमेशा डिमांडिंग होते हैं, मगर हमेशा टीम के पीछे खड़े रहते हैं. एक भारतीय क्रिकेट कोच का दूसरे कोच को एक आखिरी बात ये है कि मुश्किल समय में एक गहरी सांस छोड़ना और एक कदम पीछे लेना और यदि ये आपके लिए मुश्किल हो तो एक बार मुस्कुराना. फिर जो भी होगा, वो लोगों को हैरान कर देगा. मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि आप भारतीय टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement