Paris Olympics 2024 Opening Ceremony : साल 1924 के बाद 2024 यानि 100 साल बाद पेरिस में फिर से ओलिंपिक गेम्स का रंगारंग आगाज हुआ. साल 1896 से शुरू होने वाले आधुनिक ओलिंपिक खेलों में ऐसा पहली बार हुआ जब ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग और आतिशी आगाज किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि पेरिस की फेमस सीन नदी के किनारे अगाज हुआ. ओलिंपिक सेरेमनी को ख़ास बनाने के लिए सभी देशों के एथलीट्स ने भाग लिया तो सबसे पहले मशाल ले जाकर इन खेलों का आगाज किया गया.
लेडी गागा ने जीता दिल
नावों की परेड के दौरान ही मशहूर सिंगर लेडी गागा ने अपनी प्रस्तुति दी. लेडी गागा ने ने फ्रांसीसी बैले डांसर और अभिनेत्री जिजी जीनमैरे का फेमस सॉन्ग मोन ट्रक एन प्लम्स प्रस्तुत किया. जिसमें उनका परफॉर्मेंस देखने को मिला. लेडी गागा के शो के बाद फ्लोटिंग परेड फिर से शुरू हुई और अंत देशों की नावें सामने आई. इतना ही नहीं मौलिन रूज के 80 कलाकारों ने मिलकर 1820 के दशक का प्रतिष्ठित नृत्य प्रस्तुत किया. जबकि 500 डांसर्स ने भी इसमें भाग लेकर जगह-जगह पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इन सबके अलावा सेलीन डियोन, अया नाकामुरा और गोजिरा ने भी धमाकेदार परफॉरमेंस दिया.
ये भी पढ़ें :-