IND vs SL: 'तो अभी कर लेंगे पूरा...', गौतम गंभीर के पछतावे वाले बयान पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने दिया तगड़ा जवाब

IND vs SL: 'तो अभी कर लेंगे पूरा...', गौतम गंभीर के पछतावे वाले बयान पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने दिया तगड़ा जवाब
सूर्या गौतम गंभीर की कप्‍तानी में खेल चुके हैं.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव गौतम गंभीर की कप्‍तानी में खेल चुके हैं

सूर्या को लेकर गंभीर को हमेशा से है एक मलाल

टीम इंडिया के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने नए हेड कोच गौतम गंभीर के पछतावे वाले बयान पर तगड़ा जवाब दिया है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सूर्या से गंभीर के एक बयान के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्‍होंने कमाल का जवाब दिया. गंभीर ने कुछ समय पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में एक दशक पहले के अपने समय को याद करते हुए कहा था कि उन्‍हें सूर्यकुमार यादव की क्षमता का पूरी तरह से उपयोग ना करने पर पछतावा है.  


जिस पर जवाब देते हुए सूर्यकुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब उनकी पूरी क्षमता का उपयोग किया जा सकता है. गंभीर ने एक दशक पुरानी बात को याद करते हुए कहा था कि उस समय टीम संयोजन ने सूर्यकुमार को नंबर 3 पर रखने की अनुमति नहीं दी थी, जिस फैसले पर उन्‍हें मलाल है. सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस से जुड़ने से पहले 2014 से 2017 के बीच गंभीर की कप्‍तानी में आईपीएल में कोलकाता के लिए खेले थे.  

 

सूर्या को लेकर गंभीर का पछतावा

 

गंभीर ने स्‍पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में कहा था कि एक लीडर की सबसे बड़ी भूमिका एक खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ को सामने लाना है. सात साल के क‍प्‍तानी कार्यकाल में अगर उन्‍हें कोई एक पछतावा है तो ये है कि वो सूर्या की पूरी क्षमता का इस्‍तेमाल नहीं पाए. उस वक्‍त इसके काफी कारण थे. लेकिन आप नंबर तीन पर सिर्फ एक बल्‍लेबाज को ही खिला सकते हैं. बतौर कप्‍तान आपको बाकी के 10 बल्‍लेबाजों के बारे में भी सोचना है. उनका कहना था कि अगर सूर्या नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करते तो वो और ज्‍यादा प्रभावी होती, मगर वो नंबर सात भी प्रभावी थे. इस कमेंट पर रेस्‍पॉन्‍स करते हुए सूर्या ने मजाकिया अंदाज में कहा- 

 

तो अभी कर लेंगे पूरी क्षमता का इस्‍तेमाल.

 

सूर्या ने गंभीर की समझदारी की तारीफ की और उनके साथ अपने मजबूत रिलेशनशिप पर भी बात की. सूर्या का कहना है कि गंभीर उनके माइंडसेट को समझते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 के आगाज के साथ पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भरा भारतीय खिलाड़ियों में जोश, कहा- हर खिलाड़ी...

Paris Olympics 2024 : 100 साल बाद सीन नदी में बिखरे खेल और संस्कृति के मोती, बोट से हुई परेड, लेडी गागा ने लूटी महफ़िल, देखें Video

IND vs SL : सूर्यकुमार यादव की सलाह पर हार्दिक पंड्या ने पकड़ी उनकी गर्दन, प्रैक्टिस सेशन में दिखा गजब नजारा, Video हुआ वायरल