श्रीलंका दौरे के साथ ही टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू हो गया है. उन्होंने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया है, जिनका टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही कार्यकाल खत्म हो गया. गंभीर की टीम 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच से पहले द्रविड़ ने नए हेड कोच गंभीर को स्पेशल मैसेज भेजा और उन्हें शुभकामनाएं दी. द्रविड़ ने गंभीर के साथ अपना अनुभव भी शेयर किया और कहा कि मुश्किल से मुश्किल समय में वो अकेले नहीं होंगे. उन्हें साथ पूरी टीम, सपोर्ट स्टाफ, मैनेजमेंट और पूर्व लीडर्स खड़े रहेंगे. द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि गंभीर अपने पैशन और डेडिकेशन समेत हर क्वालिटी को नए जॉब में साथ लाएंगे और उन्हें पूरा भरोसा है कि गंभीर भारतीय टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.
पूर्व कोच का स्पेशल मैसेज सुनकर गंभीर काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने दिल जीतने वाली बात कही. गंभीर ने कहा कि उनके पास शब्द नहीं है. भारतीय कोच ने कहा-
मैं नहीं जानता कि कैसे रिएक्ट करूं, क्योंकि मेरे लिए ये मैसेज काफी मायने रखता है. इसका कारण ये नहीं है कि ये मैसेज उस शख्स से आया है, जिन्हें मैंने रिप्लेस किया है, बल्कि ये उस शख्स से आया है, जिन्हें मैं हमेशा खेलते समय देखता था.
बीसीसाीआई ने द्रविड़ के खास मैसेज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे गंभीर सुनते हुए इमोशनल हो गए. भारतीय कोच ने आगे कहा-
मुझे हमेशा से ऐसा लगता है और मैंने अपने कई इंटरव्यू में भी यही कहा है. मुझे लगता है कि ये अब तक का सबसे सेल्फलेस क्रिकेट है जो मैंने उनके साथ खेला. राहुल भाई ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो भी जरूरी था, वो सब किया. इसलिए मुझे लगता है कि उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है, ना केवल अगली पीढ़ी के लिए, बल्कि वर्तमान पीढ़ी के लिए भी कि भारतीय क्रिकेट कितना अहम है. मेरे लिए नहीं, कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट क्या है, यह जानना जरूरी है.
गंभीर को फैंस ने बहुत कम बार ही इमोशनल देखा होगा. गंभीर भी मानते हैं कि वो आमतौर पर भावुक नहीं होते. उन्होंने कहा-
मैं आमतौर पर ज्यादा इमोशनल नहीं होता, मगर मुझे लगता है कि इस मैसेज ने मुझे काफी इमोशनल कर दिया. जो आमतौर पर मुझे नहीं करना चाहिए, लेकिन यह एक शानदार मैसेज है. मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उम्मीद है कि मैं इसे पूरी ईमानदारी, ट्रांसपेरेंसी के साथ कर पाऊंगा और उम्मीद है कि मैं पूरे देश और सबसे अहम बात, जिस व्यक्ति को मैंने हमेशा देखा है, राहुल भाई को गौरवान्वित कर पाऊंगा.
ये भी पढ़ें :-