मेजर लीग क्रिकेट के चौथे मैच में लॉस एंजिलेस नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ डैलास में ये मुकबला था. नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 165 रन ठोके. इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को की टीम ने 28 गदेंद शेष रहते ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टीम ने 15.2 ओवरों में ही लक्ष्या का पीछा कर लिया. जीत के हीरो फिन एलेन रहे जिन्होंने 37 गेंद पर 63 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
एलेन- शॉर्ट का हंगामा
सैन फ्रांसिस्कों की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के लिए फिन एलेन और जेक फ्रेजर मैक्गर्क को ओपनिंग में भेजा गया. लेकिन आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले फ्रेजर पूरी तरह फ्लॉप रहे और स्पेंसर जॉनसन ने उन्हें 9 रन पर चलता कर दिया. इसके बाद एलेन का साथ देने क्रीज पर मैथ्यू शॉर्ट आए. दोनों ने मिलकर फिर नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. 6 ओवरों के भीतर ही दोनों ने टीम के स्कोर को 67 रन तक पहुंचा दिया. फिन एलेन तेजी से खेल रहे थे. ऐसे में उन्होंने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शॉर्ट ने अपनी बवाल पारी दिखाई और 23 गेंद पर ही उन्होंने भी फिफ्टी जड़ दी. हालांकि नरेन ने शॉर्ट को 58 रन पर आउट कर दिया शॉर्ट 3 चौके और 5 छक्के लगाकर पवेलियन लौटे.
एलेन इसके बाद भी नहीं रुके और रन बनाते चले गए लेकिन उन्हें भी जॉनसन ने आउट कर दिया. हालांकि एलेन तब तक अपना काम कर चुके थे. एलेन ने 37 गेंदों पर कुल 63 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. अंत में कोरी एंडरसन, जॉस इंग्लिस और और हसन खान ने टीम को जीत दिला दी. फिन एलेन आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं जबकि मैथ्यू शॉर्ट पंजाब किंग्स की तरफ से बैटिंग करते हैं.
रसेल की पारी हुई फेल
लॉस एंजिलेस की बैटिंग की बात करें तो जेसन रॉय ने 26 रन बनाए जबकि सुनील नरेन और उनमुक्त चंद फेल रहे. शाकिब ने 35 रन बनाए और नीतीश कुमार- डेविड मिलर ने 20 और 24 रन ठोके. लेकिन टीम को ठीक ठाक स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान आंद्रे रसेल का रहा. इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 40 रन ठोके. अपनी पारी में रसेल ने कुल 2 चौके और 3 छ्कके लगाए और टीम को 165 रन तक पहुंचा दिया.
गेंदबाजी में सिर्फ स्पेंसर जॉनसन को तीन विकेट मिले और सुनील नरेन को 1. इसके अलावा नाइट राइडर्स की तरफ से और कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया. वहीं सैन फ्रांसिस्को की तरफ से ब्रॉडी काउच को 2 और हारिस रऊफ को दो विकेट मिले. वहीं अबरार अहमद ने 1 और लियाम प्लंकेट ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: